सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने ऐसी कई फोटो और वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें से किसी को देखकर हंसी आती है, तो वहीं कई पोस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। कुछ इसी तरह ही आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए कांटा फेंका, लेकिन हुक में मछली की जगह एक मगरमच्छ फंस गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है। यहां के उत्तरी क्षेत्र में एक एंगलर ने मछली पकड़ने के दौरान गलती से एक मगरमच्छ को पकड़ लिया। कैथरीन टाइम्स की खबर के मुताबिक, ट्रेंट डे कैथरीन शहर के पास एक लोकप्रिय मछली पकड़ने वाले स्थान पर अपने परिवार के साथ थे। उसी दौरान ये घटना हुई।
इस वीडियो को रॉड एंड राइफल टैकलवर्ल्ड कैथरीन के प्रबंधक डी विद ने अपने स्टोर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मगरमच्छ का एक खतरनाक वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डी विद नदी किनारे फिशिंग रॉड लेकर खड़े हैं और कांटे में मछली के फंसने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वो जब कांटे को ऊपर की ओर खींचा तो मछली की जगह मगरमच्छ कांटे में फंस गया था।
डी विद कांटे में फंसे मगरमच्छ को छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ ने कांटा छोड़ना का नाम नहीं लिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ बार-बार नीचे से ऊपर की तरफ छलांग लगाता है।
बता दें कि फेसबुक पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 16 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई लोगों ने शॉकिंग रिएक्शन भी दिया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं।