साल 2021 अब खत्म होने को है और ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों पर ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। हालांकि इस समयावधि के दौरान पिछले कुछ सालों को देखते हुए यह छूट बहुत ज्यादा नहीं कही जा सकती है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी दिसंबर महीने में अपनी कारों पर 48 हजार रुपये की छूट ऑफर कर रही है। हालांकि कंपनी एरेना रेंज की कारों पर ये डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं किन कारों पर मिल रही है कितनी है छूट...
Maruti Alto
- मारुति सुजुकी अपनी इंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट ऑल्टो के स्टैंडर्ड ट्रिम पर मिलेगा।
- जबकि दूसरे ट्रिम्स पर 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।
- वहीं ऑल्टो के सीएनजी वर्जन पर केवल कॉरपोरेट डिस्काउंट ही ऑफर किया जाएगा।
Maruti S-Presso और Wagon-R
- मारुति की माइक्रो एसयूवी एम-प्रेसो पर कंपनी 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
- इसके अलावा मारुति की नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगन-आर पर कंरनी 20 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रह है।
- दोनों कारों पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।
- दोनों कारों के सीएनजी वैरिएंट पर केवल कॉरपोरेट डिस्काउंट ही मान्य होगा।
Maruti Celerio और Swift
- हाल ही में मारुति नई पीढ़ी की सेलेरियो लॉन्च की है। खास बात यह है कि न्यू जनरेशन कार पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
- सेलेरियो पर कंपनी 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।
- स्विफ्ट के Lxi और Vxi वैरिएंट पर 20 हजार रुपये का कैश डस्काउंट, पर Zxi और Zxi+ वैरिएंट पर 15 हजार रुपये की छूट है।
- वहीं स्विफ्ट पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Swift Dzire और Vitara Brezza
- स्विफ्ट डिजायर पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 2500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।
- वहीं विटारा ब्रेजा पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ब्रेजा पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा।