नवरात्र और दशहरा के दौरान कार कंपनियों ने तकरीबन दो लाख गाड़ियों की बिक्री की है। पिछले कुछ महीनों से मंदी से जूझ रहे ऑटो सेक्टर के लिए ये अच्छी खबर है। वहीं कार कंपनियां भी आगे के लिए अपनी कमर कस रही हैं। अक्तूबर में कई गाड़ियां लॉन्च हुईं, तो नवंबर भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है। नवंबर में ह्यूंदै अपनी बहुप्रतीक्षित तीसरी पीढ़ी की कार आई20 ने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा और भी गाड़ियां लॉन्च होंगी, डालते हैं उन पर एक नजर...