{"_id":"646dd0102eeec089a503c985","slug":"union-road-transport-and-highways-minister-nitin-gadkari-says-india-needs-global-standard-vehicle-tyres-2023-05-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nitin Gadkari: भारत को वैश्विक मानक के वाहन टायरों की जरूरत, नितिन गडकरी ने बताई वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Nitin Gadkari: भारत को वैश्विक मानक के वाहन टायरों की जरूरत, नितिन गडकरी ने बताई वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 24 May 2023 02:21 PM IST
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बेहतर हाईवे और स्पीड के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्हीकल टायरों की जरूरतों पर रोशनी डाली है। पीटीआई की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। मंत्री ने कथित तौर पर कहा कि भारत सरकार टायर निर्माताओं के लिए नए मानदंड तैयार करेगी, जिससे टायर फटने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में कमी सुनिश्चित होगी। गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार टायर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से सलाह-मशविरा करने के बाद इस गाइडलाइन को तैयार करेगी।
2 of 5
HIghway
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
पिछले कुछ वर्षों में, केंद्र सरकार वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई उपाय कर रही है। सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए, नया कदम टायर निर्माण मानक हो सकता है, जिसके बारे में नितिन गडकरी ने संकेत दिया है। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजमार्गों में सुधार के साथ देश भर में वाहनों की रफ्तार में सुधार हुआ है। टायरों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाना चाहिए जो परफॉर्मेंस की जरूरत को पूरा कर सके।
विज्ञापन
3 of 5
National Highway
- फोटो : Social Media
गडकरी ने कहा, "देश में बेहतर राजमार्गों के साथ वाहनों की रफ्तार में सुधार हुआ है, इसलिए अब हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के टायर बनाने होंगे। हम जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के टायरों की जरूरत के अनुसार मानदंड बनाएंगे ताकि टायर फटने से कोई दुर्घटना न हो।"
4 of 5
National Highway
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
मंत्री ने आगे कहा कि ऐसे 32 हाईवे बन रहे हैं जहां बेहतर स्पीड मिलती हैं। इन सड़कों के बनने से रफ्तार तो बढ़ेगी ही, टायरों की गुणवत्ता भी अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि अब ऐसे 32 हाईवे बन रहे हैं, तो न सिर्फ स्पीड बढ़ेगी, बल्कि स्वाभाविक रूप से हम इस सवाल पर भी नजर रखेंगे कि इससे दुर्घटनाएं न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Nitin Gadkari
- फोटो : Twitter/@Nitin_Gadkari
विज्ञापन
सड़कों के निर्माण के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में 917 किलोमीटर लंबे 6-लेन के आर्थिक गलियारे का काम इस साल अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में 637 किलोमीटर 6-लेन के आर्थिक गलियारे के 550 किलोमीटर का 93 प्रतिशत पहले ही 15,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है। यह गलियारा पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के 15 जिलों से होकर गुजरेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।