नवरात्र और दशहरा के दौरान कारों के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री भले ही कम हुई है, लेकिन टूव्हीलर्स निर्माता कंपनियों को उम्मीद है कि धनतेरस-दीपावली के आसपास बिक्री फिर से रफ्तार पकड़ेगी। कार निर्माताओं के साथ दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी कमर कस कर तैयार हैं। अक्तूबर में कई दोपहिया की लॉन्चिंग हुई और ये सिलसिला नवंबर में भी जारी रहेगा। नवंबर में कई टू-व्हीलर्स लॉन्च होने वाले हैं। इनमें रॉयल एनफील्ड, डुकाती जैसी कंपनियां शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड लंबे वक्त से अपने पोर्टपोलियो में विस्तार को रोके हुए थी, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है। आइए जानते हैं नवंबर में लॉन्च होने जा रहे दोपहिया वाहनों के बारे में...