{"_id":"64282db116930b1784013f27","slug":"tata-motors-sales-figures-2023-tata-motors-sales-march-2023-tata-motors-annual-sales-report-2023-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Motors: टाटा मोटर्स ने FY2023 में दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री, सबसे ज्यादा बिकीं ये कारें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने FY2023 में दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री, सबसे ज्यादा बिकीं ये कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 06:42 PM IST
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री की सूचना दी है। कंपनी ने अप्रैल 2022 और मार्च 2023 के बीच 5,38,640 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2022 में बेची गई 3,70,372 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 45.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वाहन निर्माता मारुति सुजुकी और ह्यूंदै के बाद पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट में तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बना हुआ है। टाटा की बढ़ोतरी में उसकी एसयूवी - नेक्सन, पंच, हैरियर और सफारी का योगदान है - जिसने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री दर्ज की, जो कुल मात्रा में 66 प्रतिशत से अधिक का योगदान देती है।
2 of 5
Tata Tiago
- फोटो : Tata Motors
विज्ञापन
मार्च की बिक्री
मार्च 2023 में टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहन बिक्री (आईसीई+ईवी) 44,044 यूनिट्स रही, जो मार्च 2022 में बेची गई 42,293 यूनिट्स की तुलना में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी है। निर्यात ने पिछले महीने कुल मात्रा में 181 यूनिट्स का योगदान दिया, जो पिछले साल मार्च में 173 यूनिट्स की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़ गया। इस बीच, मार्च 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 89 प्रतिशत बढ़कर 6,509 यूनिट्स हो गई, जो मार्च 2022 में 3,452 यूनिट्स थी।
विज्ञापन
3 of 5
Tata Nexon EV Prime
- फोटो : Tata Motors
कितने बिके इलेक्ट्रिक वाहन
टाटा मोटर्स ने FY2023 में EV (घरेलू + निर्यात) सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा, जिसमें 50,043 यूनिट्स की बिक्री हुई, जोकि वित्त वर्ष 2022 में बेची गई 19,668 यूनिट्स की मात्रा में 154 प्रतिशत की प्रभावशाली बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2023) में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 70 प्रतिशत बढ़ी, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 19,668 थी।
कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री
कमर्शियल व्हीकल्स (सीवी) की बिक्री के लिए, टाटा मोटर्स की घरेलू मात्रा वित्त वर्ष 2023 में 3,93,317 यूनिट्स रही, जो वित्त वर्ष 2022 में बेची गई 3,22,182 यूनिट्स की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022 के 34,790 से पिछले वित्त वर्ष में सीवी निर्यात 42 प्रतिशत घटकर 20,222 यूनिट्स रह गया। मार्च में सीवी की बिक्री मार्च 2022 में 44,425 यूनिट्स से 2 प्रतिशत बढ़कर 45,307 यूनिट्स पर लगभग सपाट रही। मार्च 2022 में 2,703 से ज्यादा यूनिट्स बेची गईं। इस बीच, मध्यम और भारी वाहन सेगमेंट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, और मार्च में 10,963 यूनिट्स बेची गईं। मार्च 2023 में सीवी निर्यात 1,516 यूनिट्स रहा, जो पिछले साल मार्च में 2,625 यूनिट्स की तुलना में 42 प्रतिशत की गिरावट थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Tata Motors Cars
- फोटो : Tata Motors
विज्ञापन
वित्त वर्ष के आखिर में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "वित्त वर्ष 23 ने भारत में यात्री वाहनों की बिक्री के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उद्योग द्वारा देखी गई तेज वृद्धि वर्ष के शुरुआती भाग में कोविड के बाद की मांग में बढ़ोतरी, कई नए वाहनों के लॉन्च और सेमीकंडक्टर की कमी के कम होने से प्रेरित थी। जबकि एसयूवी और ईवी ने इस बढ़ोतरी का नेतृत्व किया, सुरक्षित वाहनों और स्मार्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के लिए ग्राहकों की बढ़ती प्राथमिकता समान रूप से स्पष्ट थी। टाटा मोटर्स ने 5,38,640 यूनिट्स की अपनी उच्चतम वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज करके एक नया बिक्री शिखर हासिल किया, FY22 में 45 प्रतिशत की मजबूत बिक्री वृद्धि हासिल की। सभी चार एसयूवी - नेक्सन, पंच, हैरियर और सफारी ने अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की, जो कुल मात्रा का 66 प्रतिशत का महत्वपूर्ण योगदान है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।