350सीसी बाइक सेगमेंट में अब मुकाबला और कड़ा होने जा रहा है। होंडा ने अपनी पहली क्रूजर बाइक Honda H’ness CB350 लॉन्च की है। इसका नाम भले ही आपको अटपटा से लगे लेकिन इसका इंजन दमदार है। इसका मुकाबला Royal Enfield Classic 350, Benelli imperial 400 और Jawa 42 से है। आइए जानते हैं बाकी बाइक्स के साथ इसका कंपैरिजन...
इंजन
- CB350 में 348सीसी का एयरकूल्ड सिगंल सिलंडर इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 20.8 एचपी की पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का टॉर्क देता है। बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा।
- रॉयल एनफील्ड बुलेट में 346 सीसी का एयर-कूल्ड फोर स्ट्रोक बीएस4 ट्विन स्पार्क, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 19.8 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क देगा। वही इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा।
- Imperiale 400 में 374 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड SOHC , बीएस4, फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलेगा, जो 21 पीएस की पावर और 29 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
- Jawa Forty Two में ताकत के लिए 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, BS6 इंजन दिया गया है। Jawa Forty Two का इंजन 27bhp का मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
डाइमेंशन
- CB350 का व्हीलबेस 1441 एमएम, लंबाई 2163 एमएम, ऊंचाई 1107 एमएम और चौड़ाई 800 एमएम है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 166 एमएम का है। इसका वजन 181 किग्रा है।
- Jawa Forty Two की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हील बेस 1369 मिलीमीटर है।
- Benelli Imperiale 400 का व्हीलबेस करीब 1440 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 2170 मिलीमीटर, चौड़ाई 820 मिलीमीटर और ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।
- Royal Enfield Classic 350 का व्हीलबेस करीब 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 135 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 2160 मिलीमीटर, चौड़ाई 790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
- CB350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
- Jawa Forty Two में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
- Benelli Imperiale 400 में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
- Royal Enfield Classic 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
सस्पेंशन और ब्रेक
- सीबी350 में ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक सस्पेंशन, डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ डुअल डिस्क ब्रेक (310 एमएम फ्रंट और 240 एमएम रिअर) मिलते हैं।
- Benelli Imperiale 400 के रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल यूनिट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगा है। फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके दोनों ही पहियों में ABS फीचर दिया गया है।
- Jawa Forty Two में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रैक दिया गया है। इसके सिंगल और डुअल एबीएस का फीचर मिलता है।
- Royal Enfield Classic 350 के रियर में ट्विन गैस शॉक चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स के साथ 5-स्टेप अडस्टबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 35 मिलीमीटर का टेलीस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के इसमें ABS फीचर दिया गया है।