फैशन कंपनियों की तरह ऑटो सेक्टर में भी ईयरएंड ‘सेल’ शुरू हो गई है। कार कंपनियों के अलावा टू-व्हीलर्स कंपनियां भी पुरानी इन्वेंट्री पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। हालांकि इनमें से कई ऑफर डीलर अपने स्तर पर भी दे रहे हैं। अगर आप बाइक खरीदने का मूड बना रहे हैं, तो इससे बेहतर समय कोई नहीं है। भले ही बुकिंग अभी करवा लीजिए, लेकिन रजिस्ट्रेशन अगले साल भी करवा सकते हैं। जानिए कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं डिस्काउंट...
सुजुकी बाइक्स
सुजुकी बाइक डीलर्स स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स पर ईय़र-एंड डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। अगर पेटीएम से नया सुजुकी टू-व्हीलर खरीदते हैं, तो आपको सात हजार रुपए का फायदा मिल सकता है। स्कूटर्स पर 4 हजार रुपए और बाइक्स पर सात हजार रुपए तक का डिस्काउंट है। वहीं डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इंश्योरेंस में 50 फीसदी तक के डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं।
होंडा दे रही 4 हजार का डिस्काउंट
अगर आप होंडा के स्कूटर या बाइक लेने की सोच रहे हैं तो डीलर की तरफ से ईयरएंड ऑफर का फायदा दे सकते हैं। अलग-अलग शहरों में डीलर अपनी तरफ से अलग—अलग डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। होंडा स्कूटर या बाइक खरीदते हैं तो पेटीएम से पेमेंट करने पर चार हजार रुपए का डिस्काउंट भी मिल सकता है। बेहतर होगा कि खरीदने से पहले अलग-अलग डीलर्स पर ऑफर चेक कर लें। कुछ डीलर फुल पेट्रोल टैंक का भी ऑफर दे रहे हैं या फिर मुफ्त हेलमेट भी ले सकते हैं।
हीरो पर 5 हजार तक के ऑफर
हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर भी डीलर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। कुछ डीलर पेटीएम से पेमेंट करने पर पांच हजार रुपए के बेनिफिट्स दे रहे हैं, इसमें कैशबैक जैसे ऑफर भी शामिल हैं। वहीं कैश पेमेंट करने पर डीलर से आप कुछ हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके लिए आपको डीलर से आपको मोलभाव करना होगा।
टीवीएस-यामाहा पर भी डिस्काउंट
अगर आप टीवीएस की बाइक या स्कूटर खरीदते हैं, तो पीटीएम से पेमेंट करने पर छह हजार रुपए के बैनिफिट्स मिल सकते हैं। इसके अलावा 1300 रुपए कैशबैक भी मिलेगा। वहीं यामाहा की बाइक या स्कूटर खरीदने पर 1200 रुपए के डिस्काउंट के अलावा 3000 रुपए के पेटीएम वाउचर्स का फायदा भी मिलेगा।