देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर छलांग मारी है। पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.83 रुपये और डीजल के दाम 81.32 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.34 रुपये और डीजल के दाम 88.44 रुपये तक हो गए हैं। वहीं तेल की बढ़ती कीमतों का असर कारों की बिक्री पर पड़ना शुरू हो गया है। वहीं सीएनजी की कीमतें अभी राहत देने वाली हैं। सीएनजी की कीमतें 42.71 रुपये पर स्थिर हैं। ऐसे में सीएनजी कार खरीदने में फायदा है।