अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो आपको यह जरूर पता लगा लेना चाहिए कि क्या वह कार आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित है। दरअसल आज हम आपके लिए पांच ऐसी कारें लेकर आए हैं, जो सड़क हादसों के दौरान ड्राइवर और यात्रियों की जान बचाती हैं। इन गाड़ियों में Tata Altroz, Tata Nexon, Tata Tiago, Tigor, और Volkswagen Polo तक शामिल हैं। इन कारों को Global NCAP की तरफ से किए गए टेस्ट में शानदार रेटिंग्स मिली हैं। इन कारों की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से कम है।
बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो सुरक्षा के आधार पर कारों को रेटिंग देती है। रेटिंग के लिए कारों को कई राउंड्स में टेस्ट किया जाता है, जहां देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कौन सी कार वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) की जान की सबसे ज्यादा हिफाजत करेगी। तो डालते हैं एक नजर इन कारों की रेटिंग्स पर।
बता दें कि Global NCAP एक संस्थान है, जो सुरक्षा के आधार पर कारों को रेटिंग देती है। रेटिंग के लिए कारों को कई राउंड्स में टेस्ट किया जाता है, जहां देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कौन सी कार वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) की जान की सबसे ज्यादा हिफाजत करेगी। तो डालते हैं एक नजर इन कारों की रेटिंग्स पर।