ऑटो कंपनियों के लिए राहत बात यह है कि अप्रैल और मई के मुकाबले कारों की बिक्री में कुछ सुधार देखा गया है। सरकार के अनलॉक-1 की घोषणा ऑटो कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हुई है, क्योंकि 2020 की दूसरी तिमाही का ज्यादातर वक्त लॉकडाउन में ही बीता है। वहीं प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट को इस बिक्री का थोड़ा बहुत फायदा मिला है और इस सेगमेंट में दूसरी तिमाही में 18304 कारों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 87,576 यूनिट्स का था। आइए जानते हैं कि इस सेगमेंट में कौन रहा अव्वल और कौन रहा फ्लॉप...