विज्ञापन

Revolt RV400: इस इलेक्ट्रिक बाइक को 68000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, 9 रुपये में चलती है 100 किमी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 28 Jun 2021 12:29 PM IST
Revolt RV400 Electric Bike gets Rs 68000 cheaper in Gujarat revolt rv400 price in india revolt rv400 km range
1 of 6
पेट्रोल की कीमतें देश के कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है। पेट्रोल की कीमतों में कमी की उम्मीद करना तो दिन में सपने जैसा होगा। इसलिए रोजाना सफर करने वाले नौकरीपेशा लोगों और अन्य जरूरतों के लिए मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का विकल्प सबसे मुफीद साबित होगा। लेकिन यहां एक अहम सवाल यह है कि फिलहाल पेट्रोल-डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा है। लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों ने भी अहम कदम उठाए हैं। दिल्ली के बाद गुजरात भी राज्यों की उस लिस्ट में शामिल हो गया है जहां इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी का एलान किया गया है। ऐसे में आप अगर दमदार माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है। एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देनेवाली लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 को आप 68,000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। गुजरात सरकार ने हाल ही में गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 का एलान किया है। जिससे आप गुजरात में सबसे कम दाम में इस ईवी को खरीद सकते हैं। 
Revolt RV400 Electric Bike gets Rs 68000 cheaper in Gujarat revolt rv400 price in india revolt rv400 km range
2 of 6
विज्ञापन
भारत की नेक्स्ट जेनरेशन मोबिलिटी कंपनी Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) ने गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 का स्वागत किया है। एक जुलाई 2021 से प्रभावी इस नीति के मुताबिक, गुजरात राज्य सरकार गुजरात में बेची जाने वाली प्रत्येक EV बाइक के लिए EV बाइक ग्राहकों के सीधे खाते में ट्रांसफर (DBT) प्रोत्साहन के रूप में 10,000 रुपये प्रति KWh का भुगतान करेगी।। ये प्रोत्साहन राशि ईवी की बैटरी क्षमता के आधार पर होगा। चूंकि Revolt RV 400 बाइक में 3.2 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसके चलते रिवोल्ट ग्राहकों को हर बाइक पर कम से कम 20 हजार रुपये की बचत होगी। यह राशि FAME II प्रोत्साहन के अलावा मिलेगी। केंद्र सरकार ने FAME II पॉलिसी के तहत प्रति किलोवाट 15 हजार रुपये के इंसेन्टिव की घोषणा की थी। जिसके बाद रिवॉल्ट बाइक 48 हजार रुपये तक सस्ती हो गई थी। इन दोनों पॉलिसी को मिला दिया जाए तो आप गुजरात में Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक पर 68 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद पाएंगे। इस नीति के तहत गुजरात में 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए 870 करोड़ रुपये से ज्यादा का इंसेन्टिव हो सकता है। 
विज्ञापन
Revolt RV400 Electric Bike gets Rs 68000 cheaper in Gujarat revolt rv400 price in india revolt rv400 km range
3 of 6
जल्द मिलेगी 35 शहरों में
कंपनी फिलहाल सिर्फ छह शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में RV400 की बिक्री करती है। Revolt RV400 की बुकिंग पूरी तरह से संपर्क रहित ऑनलाइन सिस्टम के जरिए की जाती है। कंपनी ने एलान किया है कि वह भारत के 35 शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को बाइक डिलीवरी को जल्दी सुनिश्चित करने के लिए अपने प्लांट में उत्पादन क्षमता भी बढ़ाने की घोषणा की है। खास बात यह है इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देती है। यहां जानते हैं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खासियतें और इसे इतना पसंद क्यों किया जाता है। 
Revolt RV400 Electric Bike gets Rs 68000 cheaper in Gujarat revolt rv400 price in india revolt rv400 km range
4 of 6
विज्ञापन
पावर और टॉप स्पीड
घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) ने वर्ष 2019 में घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 को लॉन्च किया था। इस बाइक में कंपनी ने 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। खास बात यह है कि बाइक में 3.24kWh का स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलते हैं। बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

156 किमी की ड्राइविंग रेंज
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में काफी पावरफुल बैटरी मिलती है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक की बैटरी को साढ़े 4 से 5 घंटे के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि Revolt RV400 बाइक के साथ कंपनी 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देती है। जो देश में किसी भी दोपहिया वाहन के लिए सबसे ज्यादा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Revolt RV400 Electric Bike gets Rs 68000 cheaper in Gujarat revolt rv400 price in india revolt rv400 km range
5 of 6
विज्ञापन
शानदार फीचर्स
इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जियो-लोकेशन, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की डिटेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस बाइक में स्पीकर और एग्जॉस्ट साउंड का फीचर मिलता है। यानी आप इस बिना आवाज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के दौरान एग्जॉस्ट साउंड फीचर ऑन कर सकते हैं। जिससे यह किसी पेट्रोल बाइक की तरह आवाज करेगी। चालक अपनी पसंद के अनुसार इसे बंद भी कर सकते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें