Maruti Suzuki Alto 800 Car Offers : पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक एंट्री लेवल हैचबैक कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हैं। इसका कारण है कि इनकी कीमत कम होती है और इनका रखरखाव का खर्च भी कम होता है। अगर आपका परिवार छोटा है और आप एक एंट्री लेवल हैचबैक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए आकर्षक मौका है। देश की सबसे सस्ती कार अगस्त के महीने में शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपनी लोकप्रिय हैचबैक Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के अगस्त ऑफर के तहत ग्राहकों इस कार पर 43,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। बता दें कि मारुति ऑल्टो की कीमत 3 लाख रुपये से भी कम से शुरू होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो पर मिल रहे ऑफर के बारे में। साथ ही मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार इस कार की अन्य डिटेल्स की जानकारी भी देंगे।
इंजन और पावर
Maruti Alto 800 कार मारुति सुजुकी की सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। इस कार में 796cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 40.3bhp का पावर और 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स
कुछ समय पहले ऑल्टो को अपडेटेड इंजन और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मारुति ऑल्टो में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सीट बेल्ट अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज और कीमत
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 कार एक लीटर पेट्रोल में 22.5 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। वहीं सीएनजी वेरिएंट में इसका माइलेज 31.59 किमी प्रति किलोग्राम तक मिलता है। मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 4.70 लाख रुपये तक जाती है। ऑल्टो का मुकाबला रेनो क्विड, डेटसन रेडीगो से है।
क्या है ऑफर
पेट्रोल मॉडल पर ऑफर
मारुति सुजुकी ऑल्टो के पेट्रोल मॉडल को अगस्त के महीने में खरीदने पर कंपनी कुल 43,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी के ऑफर के तहत इस कार पर 25,000 रुपये की नगद छूट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।