पिछले 19 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑटो सेक्टर में जुलाई महीने की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंदी मार की जूझ रहे ऑटो सेक्टर को केवल डिस्काउंट्स के जरिये ही कुछ राहत मिल सकती है। एसयूवी बनाने के लिए मशहूर महिंद्रा एंड मंहिद्रा ने अपनी गाड़ियों पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। खास बात यह है कि इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट XUV300 पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
महिंद्रा TUV300
ऑटोकार के मुताबिक अगस्त महीने में महिंद्रा अपनी इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर अच्छा खास डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके T4+ और T6+ वेरियंट पर कंपनी 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें कैश, एक्सचेंज बोनस, कारपोरेट डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज शामिल हैं। TUV300 में 100एचपी की पावर और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो फाइव स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
महिंद्रा KUV100 NXT
महिंद्रा इस कार के K6 और K8 वेरियंट पर 77,750 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, कारपोरेट डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज शामिल हैं। एंट्री सेंगमेंट की इस पहली मोनोकॉक हैचबैक में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट आते हैं। 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 83 एचपी की पावर और 1.2 लीटर का डीजल इंजन 78 एचपी की पावर देता है। इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी इग्निस और फोर्ड फ्रीस्टाइल से है।
महिंद्रा XUV500
महिंद्रा ने हाल ही में इस एसयूवी के बेस वेरियंट की कीमतें कम की हैं। महिंद्रा ने टाटा हैरियर को देखते हुए यह कदम उठाया है। अगस्त में कंपनी इस एसयूवी पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, कारपोरेट डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज शामिल हैं। इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन मिलता है। 2.2 लीटर का डीजल इंजन 155 एचपी की पावर देता है, जबकि 2.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 140 एचपी की पावर देता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो को अगले साल 2020 में करेगी। कंपनी ने इस कार को 2002 में लांच किया था। वहीं डीलर इस कार पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे है, जो कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फ्री एसेसरीज के तौर पर मिलेगा। स्कॉर्पियो में दो डीजल इंजन आते हैं 2.5 लीटर और 2.2 लीटर डीजल इंजन। वहीं इसके टॉप वेरिंट में 4 व्हील ड्राइव का फीचर मिलता है।