चैत्र नवरात्रि का पवित्र त्योहार इस साल 13 अप्रैल से शुरू होने वाला है। नवरात्रि के पावन नौ दिनों में आदिशक्ति की उपासना करने का शास्त्रों में विधान है। माता के भक्त इन नौ दिनों में देवी के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना करके व्रत रखते हैं और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यदि श्रद्धा भक्ति के साथ-साथ यदि कुछ वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर मां की आराधना की जाए तो इससे पूजा में मन लगता है और पूजा के शुभ फलों में वृद्धि होती है।