Guru ka rashi parivartan 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति के राशि परिवर्तन का विशेष प्रभाव माना जाता है । जिन भावों पर गुरु की दृष्टि पड़ती है, उन भावों की उन्नति होती है। बृहस्पति ग्रह जो सभी देवताओं के गुरु के रूप में जाना जाता है और जिसकी दृष्टि वैदिक ज्योतिष में सबसे शुभ मानी जाती है। 22 अप्रैल 2023 को प्रातः 3:33 बजे अपनी ही राशि मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। गुरु जब मेष राशि में गोचर करेंगे, उस समय गुरु अस्त अवस्था में होगा क्योंकि 28 मार्च से गुरु अस्त अवस्था में मीन राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 27 अप्रैल को दोपहर 02:07 अस्त अवस्था से बाहर आ जाएंगे। जब गुरु का गोचर मेष राशि में होगा तब वहां राहु पहले से ही स्थित होंगे और राहु और गुरु की युति से गुरु चांडाल दोष के प्रभाव देखने को मिलेंगे। 4 सितंबर को शाम 04:58 बजे गुरु वक्री अवस्था में आ जाएंगे और साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2023 को प्रातः 07:08 बजे वक्री अवस्था से बाहर आएंगे। बृहस्पति ग्रह सफलता और समृद्धि का कारक और अग्रदूत है। इस हिसाब से गुरु के गोचर का सभी राशियों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव पड़ेगा। तो, चलिए आइए जानते हैं कौन सी वो तीन राशियां हैं जिन पर गुरु गोचर की कृपा बरसेगी।
मेष राशि
गुरु आपके नवम और द्वादश भाव का स्वामी है। गुरु ग्रह मेष राशि के लग्न भाव में गोचर गुरु गोचर 2023 के दौरान महत्वपूर्ण चीजें आपके रास्ते में आने वाली हैं। मेष राशि गुरु की मित्र राशि है और इसीलिए आपकी कुंडली में यह गोचर महत्वपूर्ण और विशेष रहेगा। आपके पहले घर में इसका गोचर आपको विभिन्न सकारात्मक लाभ देगा। जातकों को संतान संबंधी सकारात्मक समाचार प्राप्त होंगे; वे अपनी पढ़ाई में सफल होंगे। प्रेम से जुड़े मामलों में उलझने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। विवाह के शुभ योग बनेंगे; वैवाहिक जीवन की समस्याओं में कमी आएगी और भाग्य की कृपा से आपके सभी काम आगे बढ़ेंगे। आप एक विजेता होंगे और अपना जीवन समृद्धि और खुशी के साथ व्यतीत करेंगे।
कर्क राशि
बृहस्पति आपके नवम भाव और छठे भाव का स्वामी है। कर्क राशि से दशम भाव में गुरु गोचर 2023 कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव लेकर आएगा। इस दौरान आप जिस बदलाव की लंबे समय से तलाश कर रहे थे, वह आपके रास्ते में आएगा। लेकिन आपको धैर्य भी रखना चाहिए। अगर आप कोई व्यापार कर रहे हैं तो उसमें आपको कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और कारोबार में बदलाव से आपको बड़ी सफलता मिलेगी। अगर आप नौकरी करते हैं तो इस दौरान आपको कोई अच्छा अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको उन स्रोतों का भी पता नहीं चलेगा जिनसे आपको वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। यह समय आपके लिए समृद्धि से भरा रहेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी और आप अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे।
मीन राशि
बृहस्पति मीन राशि का स्वामी है; यह आपके दशम भाव का स्वामी है। बृहस्पति का यह गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में समृद्धि आएगी। आप अपने पैसों को बचाने में सफल रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपके विरोधी और शत्रु आपको हर तरह से चुनौती देंगे, लेकिन उसके बाद भी आप उनसे एक कदम आगे रहेंगे। ससुराल पक्ष से मधुर संबंध बनाए रखने से आपको लाभ मिलेगा। गुरु गोचर 2023 आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। आपके परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है, या विवाह संबंधी कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आपके परिवार में खुशियों का संचार होगा।