लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   City & states ›   Two laborers from Bihar attacked in Tamil Nadu, one killed, the condition of the other critical

तमिलनाडु में बिहार के मजदूर की हत्या: तिरुपुर में घर में घुसकर भाइयों पर हमला; एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Tue, 21 Feb 2023 06:05 PM IST
सार

सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव निवासी कामेश्वर यादव के दो बेटे पवन कुमार और नीरज कुमार तमिलनाडु के तिरुपुर में रहकर एक्सपोर्ट इंपोर्ट कंपनी में कपड़े बनाने का काम करता था। सोमवार को पांच से सात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। 

Two laborers from Bihar attacked in Tamil Nadu, one killed, the condition of the other critical
मृतक पवन (बाएं) और घायल नीरज। (फाइल फोटो) - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

तमिलनाडु के तिरुपुर में बिहार के दो लोगों पर हमले की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां अपराधियों ने सोमवार देर शाम घर में घुसकर दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास रह रहे बिहारी मजदूरों ने इलाज के लिए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 



जानकारी के मुताबिक, दोनों भाइयों पर हमला कर भाग रहे अपराधियों ने रास्ते में भी कुछ लोगों पर हमला किया। इस दौरान मृतक मजदूर की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधोर गांव निवासी पवन कुमार के रूप में की गई। घायल की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई। 


बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव निवासी कामेश्वर यादव के दो बेटे पवन कुमार और नीरज कुमार तमिलनाडु के तिरुपुर में रहकर एक्सपोर्ट इंपोर्ट कंपनी में कपड़े बनाने का काम करता था। सोमवार को पवन बाजार से सब्जी लेकर अपने कमरे पर आया और खाना बना रहा था। उसी दौरान पांच से सात की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हाथ में तलवार, फरसा और छुरा लेकर कमरे में घुस आए। हमलावरों ने पवन कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए नीरज कुमार भी घायल हो गया। घायल अवस्था में पवन कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

इधर, मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। इस दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि पवन कुमार की शादी पांच साल पहले हुई थी। मृतक पवन यादव अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल जुट गई है। बिहारी मजदूर पर किए गए हमले से लोगों में आक्रोश है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed