Hindi News
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News
›
Ujjain: VD Sharma hit back at Digvijay Singh, said- We have such a vaccine, which also treats Corona
{"_id":"644e413b22b434638206d833","slug":"ujjain-vd-sharma-hit-back-at-digvijay-singh-said-we-have-such-a-vaccine-which-also-treats-corona-2023-04-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain: दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- हमारे पास ऐसी वैक्सीन, जो कोरोना का भी करती है ट्रीटमेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- हमारे पास ऐसी वैक्सीन, जो कोरोना का भी करती है ट्रीटमेंट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 30 Apr 2023 03:55 PM IST
दिग्विजय सिंह के कोरोना वाले बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गर्मा रही है। सीएम शिवराज के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजयसिंह जी आप वायरस हैं तो चिंता मत करिए वैक्सीन तैयार है। जल्दी आपका ट्रीटमेंट हो जाएगा।
वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार भले ही थमती हुई नजर आ रही हो, लेकिन मध्यप्रदेश की सियासत में इसकी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जहां खुद को भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस बताया, वहीं सीएम शिवराजसिंह चौहान ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को कोरोना से ज्यादा नुकसान ‘दिग्गी’ ने पहुंचाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तो कह दिया कि हमारे पास ऐसी वैक्सीन है जो कोरोना को निष्क्रिय कर देती है।
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उज्जैन में सर्किट हाउस पर पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंन बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक पर आधारित इसी देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित ऐसी वैक्सीन बनाई है। दिग्विजयसिंह जी आप वायरस हैं तो चिंता मत करिए वैक्सीन तैयार है। जल्दी आपका ट्रीटमेंट हो जाएगा।
मोदी के डर के मारे सब नेता हो रहे इकट्ठे
शर्मा ने अन्य दल के नेताओं को भी सांप, बिच्छू की संज्ञा दे दी। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कथा सुनाते हैं कि बाढ़ आ रही थी तो बाढ़ में देखा कि एक जगह पर बिच्छू, सांप इकट्ठे हो रहे हैं। कहीं बाढ़ में ना डूब जाएं डर के मारे एक दूसरों को नहीं खा रहे थे और डर के मारे एक जगह जाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करता हूं वे भी नेता है। मैं तो कहानी सुना रहा हूं कि मोदी के डर के कारण एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं, जबकि एक नेचर के नहीं हैं। कभी इकट्ठे नहीं रह सकते हैं। जैसे ही बाढ़ जाएगी सभी कूद-कूद कर एक दूसरे पर टूट पड़ेंगे। शर्मा ने कहा इनको एकत्रित होने दीजिए।
नरेंद्र मोदी नहीं करते वोट बैंक की पॉलिटिक्स
वीडी शर्मा ने कहा मुझे लगता है मोदी के नेतृत्व में देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है। मोदी केवल नेता नहीं है सामाजिक भूमिका में भी सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल वोट बैंक की पॉलिटिक्स नहीं करते हैं। अगर वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रहे होते तो अल्पसंख्यक समुदाय के भाई बहनों के जीवन में भी बदलाव और जीवन स्तर ऊंचा उठा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना के कारण ही उठा है। जिनको लोग कहते है कि वो भाजपा को वोट नही करते हैं।
मन की बात से समाज में आया सकारात्मक बदलाव
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर आईआईएम रोहतक द्वारा किए गए सर्वे के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आया है। आईआईएम रोहतक में इस कार्यक्रम को लेकर एक सर्वे किया। सर्वे के अनुसार मन की बात से लगभग 96 प्रतिशत लोग परिचित हैं। इस कार्यक्रम को 100 करोड़ से ज्यादा लोग एक बार सुने चुके है। 23 करोड़ लोगों ने कार्यक्रम को नियमित रूप से देख और सुना है। मन की बात नागरिकों के व्यवहार, विचार एवं मनोस्थिति को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। 60 प्रतिशत ने लोगों ने राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने में रुचि दिखाई है। 55 प्रतिशत लोग राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की पुष्टि करते हैं। 63 प्रतिशत लोग महसूस करते हैं कि सरकार के प्रति उनका दृष्टिकोण सकारात्मक हो गया है। 59 प्रतिशत लोगों को लगता है कि सरकार पर उनका भरोसा बढ़ा है। 58 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके जीवन स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं 73 प्रतिशत लोग सरकार के कामकाज और देश की प्रगति के बारे में आशावादी महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे के अनुसार मन की बात कार्यक्रम में जनता को भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियां, आम नागरिकों के किस्से, शस्त्र बलों की वीरता, युवा संबंधित मुद्दे और पर्यावरण व प्राकृतिक संसाधन संबंधी मुद्दे सबसे लोकप्रिय हुए हैं।
प्रदेश के 64100 बूथ और 25000 स्थानों पर आमजन और कार्यकर्ताओ ने सुनी मन की बात
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस अवसर को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। आज प्रदेश के 64100 बूथ एवं 25000 चिह्नित स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 लोग उपस्थित रहे। इनमें पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बुद्धिजीवी, खिलाड़ी, कलाकार, समाजसेवी, रचना धर्मी, स्वच्छता कर्मी एवं प्रमुख नागरिक भी भाग लिया। ऐसे लोग भी इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहे जिनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के विभिन्न एपिसोड के दौरान बातचीत की थी। प्रदेश के प्रत्येक जिले में अलग अलग विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा शैक्षणिक संस्थाओं में भी कार्यक्रम हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।