लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Morena News ›   MP News Liquor bottles found in Principal residence of Missionaries School in Morena school sealed

MP News: मुरैना के मिशनरीज स्कूल के प्रिंसिपल आवास में मिलीं शराब की बोतलें, स्कूल सील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अरविंद कुमार Updated Sun, 26 Mar 2023 07:22 AM IST
सार

MP News: मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण अयोग की टीम ने शनिवार को मुरैना शहर के मिशनरीज स्कूल सेंट मैरी का औचक निरीक्षण किया। यहां स्कूल के एक हिस्से में बने भवन में महंगी अंग्रेजी शराब का 19 बोतलों के अलावा एक कंडोम जप्त किया।

MP News Liquor bottles found in Principal residence of Missionaries School in Morena school sealed
मिशनरीज स्कूल में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुरैना शहर के सबसे महंगे और जाने माने सेंट मैरी स्कूल का बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के सदस्य ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम जब प्राचार्य (फादर) के कक्ष में पहुंची तो सबकी आंखे फटी रह गईं। प्राचार्य के कक्ष में न सिर्फ अंग्रेजी शराब की भरी और खाली बोतलें मिलीं, बल्कि कंडोम सहित आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। यही नहीं स्कूल की लाइब्रेरी से बड़ी मात्रा में धर्म विशेष के प्रचार की सामग्री भी बरामद हुई है। राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य की सिफारिश पर कलेक्टर ने स्कूल को सीज करने के निर्देश दिए हैं।



जानकारी के अनुसार, राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा शनिवार को मुरैना पहुंचीं। मुरैना पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के साथ नेशनल हाइवे-44 पर एसपी ऑफिस के पास सेंट मैरी स्कूल में पहुंची। यहां पर उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे स्कूल की लाइब्रेरी में पहुंची, तो उनको बड़ी मात्रा में धर्म विशेष के प्रचार की सामग्री मिली।


आवासीय कमरे में मिली आपत्तिजनक सामग्री...
राज्य बाल अधिकार सरंक्षण की सदस्य ने देखा कि लाइब्रेरी से ही प्राचार्य का आवासीय कमरा है। वे प्राचार्य के आवासीय कमरे में पहुंचीं तो उनकी आंखे फटी रह गईं। प्राचार्य के आवासीय कक्ष में अंग्रेजी शराब की भरी और खाली बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री मिली। कमरे में शराब की बोतलें मिलने पर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य ने आबकारी विभाग को खबर दी। आबकारी विभाग ने प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। टीम ने सभी सामग्री जप्त करते हुए जिला कलेक्टर कलेक्टर अंकित अष्ठाना से स्कूल को सीज करने की सिफारिश की। राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य की सिफारिश पर कलेक्टर ने तत्काल स्कूल को सीज करने के निर्देश दिए हैं।

आवासीय कक्ष से कंडोम भी मिला...
राज्य बाल सरंक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा का कहना है, निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के आवासीय कक्ष से शराब की बोतलों के साथ कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इसके अलावा लाइब्रेरी से धर्म विशेष के प्रचार की पुस्तक मिली है। इससे ऐसा प्रतीत होता है, स्कूल के अंदर कुछ तो गड़बड़ चल रहा था। कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल को सीज कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed