Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   After 125 years in Indore, it rained heavily in April, hail also lashed

Indore Weather: इंदौर मेें सवा सौ साल बाद अप्रैल में झमाझम बारिश, ओले भी बरसे, हवाई सेवा भी हुई प्रभावित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Sun, 30 Apr 2023 04:49 PM IST
सार

Indore Weather: अप्रैैल में तेज बारिश इंदौर ही नहीं मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही है। पश्चिम विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में हवा के साथ नमी आ रही है। अरब की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बारिश की वजह बन रही है।

After 125 years in Indore, it rained heavily in April, hail also lashed
बारिश के साथ ओले भी बरसे। - फोटो : amar ujala digital

विस्तार
Follow Us

अप्रैल में मानसून जैसी बारिश का नजारा सभी को हैरान कर रहा है। यह माह बढ़ते तापमान के लिए पहचाना जाता है, लेकिन बारिश के कारण गर्मी छूमंतर हो गई। इंदौर मेें 1895 में दो इंच बारिश दर्ज हुई थी। उसके बाद अब इंदौर में इस तरह की झमाझम बारिश हो रही है।


 

 

 

इंदौर में रविवार को एक इंच से ज्यादा बारिश हो गई। अप्रैल में हल्की बूंदा-बांदी और रिमझिम बाारिश तो होती रही है, लेकिन दो दिनों में शहर पर मानसून के दौर की तरह बादल बरस रहे है। यह बाारिश सोयाबीन की फसल के लिए भी फायदेमंद होगी, क्योंकि अगले माह से उसकी बुआई होगी। बारिश के कारण जमीन में नमी रहेगी, जो फसल के लिए मददगार रहेगी। बायपास की काॅलोनियों में ओले भी बरसे।

 

After 125 years in Indore, it rained heavily in April, hail also lashed
इंदौर में रविवार दोपहर जमकर बारिश हुई। - फोटो : अमर उजाला
पश्चिम विक्षोभ के कारण बारिश
अप्रैैल में तेज बारिश इंदौर ही नहीं मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही है। पश्चिम विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में हवा के साथ नमी आ रही है।अरब की खाड़ी और  बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बारिश की वजह बन रही है। इस कारण पारा लुढ़क रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मई मेें भी मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। हवा को रुख भी दक्षिण-पश्चिम होने से बारिश हो रही है।

40 प्रतिशत भी नहीं छू पाया पारा
अप्रैल में भी गर्मी के तेवर ज्यादा तीखे नहीं थेे। पूरे माह पारा 40 डिग्री को छू नहीं पाया। 15 अप्रैल को अधिकतम पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को पारा लुढ़कर कर 31 डिग्री पर आ गया। रविवार को भी पारा 30 डिग्री के नीचे रहा।

 

After 125 years in Indore, it rained heavily in April, hail also lashed
सुदामा नगर में बड़ा गड्ढा होने के कारण कार धस गई। बारिश के कारण गड्ढा नजर नहीं आया। - फोटो : सोशल मीडिया
जबलपुर की उड़ान डायवर्ट, रातभर इंदौर में रुके यात्री
मौसम की खराबी की वजह से हैदराबाद से जबलपुर के लिए उड़ा विमान इंदौर के लिए डायवर्ट करना पड़ा। रात विमान की लैडिंग हुई। जबलपुर जाने वाले यात्री रातभर इंदौर मेें रुके। इसके अलावा रविवार सुबह मुबंई से इंदौर आए विमान को मौसम की खराबी की वजह से हवा में दस मिनट तक चक्कर लगाना पड़े। विमान सुबह 7.20 इंदौर के आसपास पर था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण विमान दस मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा। इसके बाद साढ़े सात बजे लैडिंग हुई।

फसलों के लिए फायदेमंद
कृषि विभाग के उपसंचालक एसएस राठौर के अनुसार मालवा-निमाड़ में मई में सोयाबीन की बुआई होती है। मिट्टी में नमी रहने से सोयाबीन की खेती अच्छी रहेगी। गेहूं अधिकांश खेतों में निकल कर मंडियों तक पहुंच गए हैं। अभी खाली खेतोंं में जो खर-पतवार है। वह भी बारिश के कारण नष्ट हो गई। कई किसानों ने प्याज भी बो रखेे है। उनके लिए भी बारिश फायदेमंद है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें