लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Politics: Govind Singh Attacks Shivraj Singh Chouhan, Says- Love Jihad Is Fake

MP Politics: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला, बोले- लव जिहाद की बात ही फर्जी है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: रवींद्र भजनी Updated Tue, 06 Dec 2022 04:34 PM IST
सार

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लव जिहाद संबंधी बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद पूरी तरह से फर्जी है। 
 

डॉक्टर गोविंद सिंह
डॉक्टर गोविंद सिंह

विस्तार

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने लव जिहाद को फर्जी बताकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद न तो कभी था और न ही कही है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही थी। गोविंद सिंह के बयान पर राज्य सरकार के मंत्रियों ने उन्हें घेरा है। 



दरअसल, टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा। कोई भी छल ले हमारे बच्चों को, शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, हम सहन नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि लव जिहाद पूरी तरह से फर्जी है। भारत का संविधान सबको आजादी देता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के व्यक्ति के यहां घर आने-जाने, शादी करने की। यह षड्यंत्र है संविधान बदलने का। लव जिहाद न तो कभी था और न ही कही है। 


गोविंद सिंह पर बरसे मंत्री
गोविंद सिंह के लव जिहाद संबंधी बयान पर राज्य सरकार के मंत्रियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक बेटी के 35 टुकड़े करना लव जिहाद नहीं तो क्या है? लव जिहाद की सुनियोजित साजिश पूरे देश में चल रही है। कांग्रेस हर जगह तुष्टिकरण की राजनीति करती है। ये सब कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का ही परिणाम है। अब देश को जरूरत है समान नागरिक संहिता की। इन सभी दिशा में भाजपा की सरकार विचार कर रही है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिना सोचे-समझे बोलते हैं। धर्म परिवर्तन हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इटली की महारानी के दरबारी कांग्रेसियों से इससे ज्यादा अपेक्षा नहीं की जा सकती। धर्म परिवर्तन कराना कानूनी अपराध है। मध्यप्रदेश में भोली-भाली युवतियों को गुमराह कर संपत्ति हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;