न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Thu, 15 Feb 2018 01:30 PM IST
लखनऊ के महानगर इलाके में बुधवार को डॉक्टर की कार से टप्पेबाज बैग लेकर भाग निकला। यह देख बहादुर युवक मेराज ने टप्पेबाज को दौड़ा लिया।
हताश टप्पेबाज बैग छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोन के जरिये डॉक्टर को बुलाकर बैग वापस किया। चिकित्सक ने युवक को चार हजार रुपये बतौर इनाम दिया।
महानगर प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सेक्टर-बी महानगर निवासी चिकित्सक अमित रस्तोगी कार से बुध बाजार आए थे।
कार खड़ी कर वह काम से चले गए। इस बीच टप्पेबाज आया और कार में रखा बैग लेकर भागने लगा। यह देख बुध बाजार में दुकान लगाने वाले गणेशगंज निवासी मेराज ने उसका पीछा किया। इससे घबराकर टप्पेबाज बैग छोड़कर भाग निकला।
मेराज ने सौ नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी 2641 पर तैनात सब कमांडर वेदप्रकाश तिवारी और पायलट राजा बाबू शर्मा ने बैग में मिले लैपटॉप व पासबुक से डॉक्टर का नंबर खोज निकाला।
इसके बाद उन्हें फोन कर बुलाया और बैग वापस किया। इससे खुश होकर चिकित्सक अमित रस्तोगी ने मेराज को चार हजार रुपये इनाम दिया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक विकास पांडेय ने भी 500 रुपये देकर युवक की हौसला आफजाई की।
लखनऊ के महानगर इलाके में बुधवार को डॉक्टर की कार से टप्पेबाज बैग लेकर भाग निकला। यह देख बहादुर युवक मेराज ने टप्पेबाज को दौड़ा लिया।
हताश टप्पेबाज बैग छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोन के जरिये डॉक्टर को बुलाकर बैग वापस किया। चिकित्सक ने युवक को चार हजार रुपये बतौर इनाम दिया।
महानगर प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सेक्टर-बी महानगर निवासी चिकित्सक अमित रस्तोगी कार से बुध बाजार आए थे।
प्रभारी निरीक्षक ने रुपये देकर की हौसला आफजाई
बैग लौटाता युवक
- फोटो : अमर उजाला
कार खड़ी कर वह काम से चले गए। इस बीच टप्पेबाज आया और कार में रखा बैग लेकर भागने लगा। यह देख बुध बाजार में दुकान लगाने वाले गणेशगंज निवासी मेराज ने उसका पीछा किया। इससे घबराकर टप्पेबाज बैग छोड़कर भाग निकला।
मेराज ने सौ नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी 2641 पर तैनात सब कमांडर वेदप्रकाश तिवारी और पायलट राजा बाबू शर्मा ने बैग में मिले लैपटॉप व पासबुक से डॉक्टर का नंबर खोज निकाला।
इसके बाद उन्हें फोन कर बुलाया और बैग वापस किया। इससे खुश होकर चिकित्सक अमित रस्तोगी ने मेराज को चार हजार रुपये इनाम दिया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक विकास पांडेय ने भी 500 रुपये देकर युवक की हौसला आफजाई की।