04:11 AM, 04-Nov-2022
इमरान खान की पूर्व पत्नी ने हमले के बाद हालत स्थिर होने पर राहत व्यक्त की
इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने गुजरांवाला में पीटीआई के लंबे मार्च के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पर हमले को नाकाम करने वाले व्यक्ति की प्रशंसा की और डॉ. फैसल सुल्तान द्वारा पीटीआई अध्यक्ष की हालत स्थिर होने के बाद राहत का संकेत दिया। इमरान खान की "हत्या के प्रयास" के बाद उनके सुरक्षित और स्थिर होने की घोषणा के बाद गोल्डस्मिथ ने ट्वीट कर हमलावर को पकड़ने वाले व्यक्ति के प्रति अपने बेटों की तरफ से आभार व्यक्त किया। गोल्डस्मिथ ने ट्वीट किया, जिस खबर को सुनकर हम डर गए थे... भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हैं। और उनके बेटों की ओर से उस वीर व्यक्ति को धन्यवाद, जिसने बंदूकधारी से मुकाबला किया।"
12:48 AM, 04-Nov-2022
इमरान पर हमले के पीछे पीएम शहबाज, गृहमंत्री सनाउल्लाह, मेजर जनरल फैसल का हाथ: असद उमर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री और सेना के एक जनरल ने उनकी हत्या की कोशिश की नाकाम साजिश रची। इमरान के करीबी सहयोगी और पीटीआई के वरिष्ठ नेता असद उमर ने एक वीडियो जारी कर यह आरोप लगाया। असद उमर ने अपने बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान ने तीन संदिग्धों का नाम लिया है, जो आज के हमले के पीछे हो सकते हैं। असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने हमें फोन किया और अपनी ओर से देश को यह संदेश देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि तीन लोग- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर उन पर हमले की साजिश में शामिल थे। हालांकि गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार जांच में हर तरह का सहयोग देने को तैयार है।
12:11 AM, 04-Nov-2022
इमरान खान पर हमले में संदिग्ध का बयान लीक, पूरा थाना सस्पेंड
इमरान खान पर हमले में संदिग्ध का बयान लीक हो गया है। इस मामले में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित थाने के एसएचओ समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।पंजाब सरकार के मुताबिक संबंधित थाना के अधिकारियों और सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन का फॉरेंसिक ऑडिट कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में परवेज इलाही ने बयान लीक होने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पंजाब प्रांत के आईजी को गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। परवेज इलाही ने आईजी पंजाब को जांच कर घटना के कारणों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है।
11:10 PM, 03-Nov-2022
कोर कमांडर हाउस के सामने लोगों का विरोध-प्रदर्शन
वजीराबाद में पूर्व पाक पीएम और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग के कुछ घंटे बाद पेशावर में कोर कमांडर हाउस के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इमरान खान के पैर में चोट आई है और गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
10:10 PM, 03-Nov-2022
पाकिस्तानी सेना ने इमरान पर हमले की निंदा की
पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर इमरान खान पर हमले की निंदा की है। सेना ने कहा कि गुजरांवाला के पास लॉन्ग मार्च के दौरान फायरिंग की घटना बेहद निंदनीय है। इसमें कहा गया है कि सेना हमले में घायल इमरान खान के शीघ्र स्वस्थ होने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायलों की सलामती की प्रार्थना करती है।
09:53 PM, 03-Nov-2022
पीटीआई ने पीएम शहबाज सहित इन तीन लोगों पर लगाया आरोप
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने हमले में तीन लोगों का नाम लिया। मियां असलम इकबाल और अन्य पार्टी नेताओं ने कहा हमले के लिए पीएम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल जिम्मेदार हैं।
09:39 PM, 03-Nov-2022
नवाज शरीफ ने भी गोलीबारी की घटना की निंदा की
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी गोलीबारी की घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, मैं इमरान खान और उनके साथियों पर गोलीबारी की घटना की निंदा करता हूं और सभी घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
09:25 PM, 03-Nov-2022
हमले में हुई एक की मौत
इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान उन्हें ले जा रहे कंटेनर-ट्रक पर गोलियां चलाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन इमरान खतरे से बाहर हैं। इमरान की पार्टी ने इसे हत्या का प्रयास बताया है।
09:15 PM, 03-Nov-2022
हमलावर बोला, सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था
हमलावर के बयान का एक क्लिप स्थानीय मीडिया में प्रसारित किया गया। संदिग्ध ने एक वीडियो में कहा, 'वह (इमरान) लोगों को गुमराह कर रहे थे और मैं यह नहीं देख सकता था। इसलिए मैंने उन्हें मारने की कोशिश की। उसने कहा, मैंने खान को मारने की पूरी कोशिश की। मैं उन्हें (खान) ही मारना चाहता था और किसी को नहीं।
09:00 PM, 03-Nov-2022
किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं : इस्लामाबाद हाईकोर्ट
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि वह किसी को भी देश की शांति भंग करने की अनुमति नहीं देगा। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें संघीय राजधानी में महारैली और धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई है। कोर्ट ने पीटीआई की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें संघीय सरकार को इस्लामाबाद में शीघ्र आम चुनाव की मांग को लेकर महारैली और धरना-प्रदर्शन की अनुमति न देने का आरोप लगाया गया था।
08:49 PM, 03-Nov-2022
इमरान की पार्टी ने तीन लोगों पर शक जताया
इमरान खान की पार्टी ने हमले के लिए तीन लोगों पर शक जताया। पीटीआई ने पीएम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल का नाम लिया।
08:46 PM, 03-Nov-2022
बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर हमले की निंदा की
विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
08:27 PM, 03-Nov-2022
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बताया हत्या का प्रयास
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान खान पर हमले को जघन्य हत्या का प्रयास बताया। उन्होंने ट्वीट किया, मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह सुरक्षित हैं लेकिन उनके पैर में गोलियां लगी हैं, उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं होगा।
08:18 PM, 03-Nov-2022
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री शरीफ ने अपनी हालिया चीन यात्रा को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को इस घटना के बाद स्थगित कर दिया।
08:10 PM, 03-Nov-2022
पीएम शरीफ बोले, इमरान के स्वस्थ होने की दुआ करता हूं
पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, मैं पीटीआई अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। संघीय सरकार सुरक्षा और जांच के लिए पंजाब सरकार को हर संभव सहायता देगी। हमारे देश की राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।