लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Mexico vs Poland: रॉबर्ट लेवनडॉस्की पेनल्टी पर नहीं कर सके गोल, गोलरहित ड्रॉ पर छूटा पोलैंड-मैक्सिको मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: रोहित राज Updated Wed, 23 Nov 2022 12:03 AM IST
लेवनडॉस्की के पेनल्टी को रोकते मैक्सिको के गोलकीपर ओचोआ
लेवनडॉस्की के पेनल्टी को रोकते मैक्सिको के गोलकीपर ओचोआ - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

Mexico vs Poland FIFA World Cup 2022 Score News in Hindi : फुटबॉल विश्व कप के तीसरे दिन मंगलवार (22 नवंबर) को पोलैंड का सामना मैक्सिको से हुआ। ग्रुप-सी में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 0-0 की बराबरी पर छूटा। पोलैंड के कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाए। इस कारण टीम को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस ग्रुप में मंगलवार को ही खेले गए मैच में अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने 2-1 से हराया है।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

11:33 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: ड्रॉ रहा मुकाबला

बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना के लिए गोलों का अंबार लगाने वाले दिग्गज रॉबर्ट लेवनडॉस्की विश्वकप में एक बार फिर पोलैंड के लिए कुछ नहीं कर पाए। मेक्सिको के खिलाफ उन्होंने पेनाल्टी गंवा दी, जिसके चलते दोनों देशों के बीच मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा। मेक्सिको ज्यादातर समय मुकाबले में हावी रहा, लेकिन पोलिश गोलकीपर सेसनी के शानदार बचाव ने गोल नहीं होने दिया।

1974 और 1982 केविश्वकप में तीसरे स्थान पर रहने वाली पोलैंड को इस मैच में लेवनडॉस्की की वजह से दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब तक विश्वकप में पोलैंड के लिए 360 मिनट खेल चुके लेवांडोवस्की अपने देश के लिए गोल नहीं कर पाए। 58वें मिनट में डिफेंडर हेक्टर मोरानो ने उन्हें गोलकीपर ओचोआ के सामने गिरा दिया। रेफरी ने VAR की सहायत ली।

VAR ने पोलैंड को पेनाल्टी दे दी। लेवनडॉस्की खुद पेनाल्टी लेने आए, लेकिन उनके राइट फुटर पर गोलकीपर ओचोआ ने जबरदस्त पूर्वामुनमान लगाकर दांई ओर गोता लगाते हुए गेंद को गोल में जाने से रोक दिया। लेवनडॉस्की ने निराशा में अपने दोनों हाथ सिर पर रख लिए। पोलैंड विश्वकप में मेक्सिको पर जीत का क्रम बरकरार नहीं रख सका। 1978 मेंं उसने मेक्सिको को 3-1 से हराया था।
11:03 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: लगातार आक्रमण कर रही मैक्सिको की टीम

दोनों टीमों के बीच 75 मिनट का खेल हो चुका है। अब तक स्कोर 0-0 है। मैक्सिको की टीम लगातार हमले कर रही है, लेकिन गोल नहीं कर पा रही। दूसरी ओर, पोलैंड की टीम लेवनडॉस्की के पेनल्टी चूकने के बाद से दबाव में दिख रही।
10:47 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके लेवनडॉस्की

पोलैंड के कप्तान और दुनिया के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवनडॉस्की पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके। देश के लिए 76 गोल कर चुके लेवनडॉस्की इस महत्वपूर्ण मैच में पेनल्टी चूक गए। मैक्सिको के गोलकीपर ओचोआ ने उनके शॉट को रोक लिया। इस तरह स्कोर अभी भी 0-0 की बराबरी पर है।
विज्ञापन
10:42 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: दूसरे हाफ में भी गोल का इंतजार

दूसरे हाफ में करीब 10 मिनट का खेल हो चुका है, लेकिन डेडलॉक नहीं टूटा है। दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई हैं। पोलैंड की स्थिति मैक्सिको के सामने बहुत खराब है। वह किसी तरह खुद को बचा रही है।
10:18 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: पहले हाफ के बाद स्कोर 0-0

पोलैंड और मैक्सिको के बीच पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। दोनों टीमें अब तक एक भी गोल नहीं कर सकी हैं। मैक्सिको ने पोलैंड की तुलना में बेहतर खेल दिखाया है। उसके ज्यादा आक्रामण किए हैं। मैक्सिको ने गोल के लिए पांच प्रयास किए। इसमें एक शॉट टारगेट पर रहा है। वहीं, पोलैंड सिर्फ एक ही शॉट लगा पाया और वह भी गोलपोस्ट के सामने नहीं था। पजेशन के मामले में भी मैक्सिको आगे रहा। उसके खाते में 63 फीसदी पजेशन है। वहीं, पोलैंड सिर्फ 37 फीसदी पजेशन अपने पास रख पाया है।
10:10 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: अब तक नहीं दिखा लेवनडॉस्की का जादू

पोलैंड के कप्तान लेवनडॉस्की का जादू अब तक देखने को नहीं मिला है। वह एक बार भी मैक्सिको को डराते हुए नहीं दिखे। दोनों टीमें अब तक एक भी गोल नहीं कर सकी हैं।
विज्ञापन
09:41 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: शुरुआती 13 मिनट तक नहीं हुआ कोई गोल

मैक्सिको और पोलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। दोनों टीमों ने अभी तक एक भी गोल नहीं किया है। शुरुआती 13 मिनट में सिर्फ पोलैंड ने गोल के लिए एक प्रयास किया है। हालांकि, उसका भी वह शॉट टारगेट पर नहीं था। स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवनडॉस्की का जादू अब तक देखने को नहीं मिला।
09:16 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland Live Score: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

मैक्सिको: गुइलेर्मो ओचोआ (गोलकीपर, कप्तान), जॉर्ज सांचेज, हेक्टर मोरेनो, सीजर मोंटेस, जीसस गैलार्डो, एडसन अल्वारेज, हेक्टर हेरेरा, लुइस शावेज, हिरविंग लोजानो, हेनरी मार्टिन, एलेक्सिस वेगा।

पोलैंड: वोज्शिएक सैंनी (गोलकीपर), कामिल ग्लिक, जैकब किवोर, मैटी कैश, बार्टोज बेरेजिन्स्की, ग्रेजगोरज क्रिचोविआक, पिओटर जिलिंस्की, सेबेस्टियन सिजमेंस्की, निकोला जाल्स्की, जैकब कामिंस्की, रॉबर्ट लेवनडॉस्की।
09:09 PM, 22-Nov-2022

Mexico vs Poland: रॉबर्ट लेवनडॉस्की पेनल्टी पर नहीं कर सके गोल, गोलरहित ड्रॉ पर छूटा पोलैंड-मैक्सिको मैच

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। फुटबॉल विश्व कप के तीसरे दिन मंगलवार (22 नवंबर) को पोलैंड का सामना मैक्सिको से होगा। ग्रुप-सी में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। इसी ग्रुप में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया है। ऐसे में पोलैंड और मैक्सिको की नजर तीन अंकों पर होगी। पोलैंड के कप्तान रॉबर्ट लेवानडॉस्की पर सबकी नजरें होंगी। उन्हें गोलमशीन के रूप में जाना जाता है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;