07:37 PM, 30-Sep-2021
शाम पांच बजे तक तीनों सीटों पर कुल मतदान
तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक कुल मतदान -
भवानीपुर - 53.32%
समसेरगंज - 78.60%
जंगीपुर - 76.12%
05:59 PM, 30-Sep-2021
शाम 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान
भवानीपुर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न। यहां शाम पांच बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ। ममता बनर्जी ने भी डाला वोट।
05:33 PM, 30-Sep-2021
कल्याण चौबे पर हमला
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा- सेकुलर के चुनाव एजेंट कल्याण चौबे ने कहा कि एक स्कूल में बने पोलिंग बूध में दो लोग फर्जी वोटिंग करने आए थे। हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस व केंद्रीय बलों को सूचित किया। इसके कुछ देर बाद 8-10 लोग बाइक पर आए और मुझ पर और मेरी कार पर डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया।
05:02 PM, 30-Sep-2021
तीन बजे तक 48 फीसदी मतदान
भवानीपुर में दोपहर तीन बजे तक 48.08 फीसदी हुआ मतदान हुआ।
02:50 PM, 30-Sep-2021
टीएमसी 500 रुपये में वोट खरीद रही है: प्रियंका टिबरेवाल
भवानीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कुछ लोगों को वोट देने के लिए भुगतान कर रही है। टिबरेवाल ने कहा कि एक व्यक्ति ने मेरे सामने स्वीकार किया कि टीएमसी ने उसे वोट डालने के लिए 500 रुपये का भुगतान किया था। वह बांसड्रोनी से था। मैंने अधिकारियों को सूचित किया है।
02:36 PM, 30-Sep-2021
समसेरगंज और जंगीपुर में क्रमश: 57.15 और 53.78 फीसदी मतदान
मुर्शिदाबाद के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 57.15 फीसदी और 53.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
02:32 PM, 30-Sep-2021
तीन बजे के बाद ममता डालेंगी वोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर तीन बजे के बाद अपना वोट डालेंगी। वहीं भवानीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी दोपहर दो बजे अपना वोट डालेंगे।
02:31 PM, 30-Sep-2021
भवानीपुर में दोपहर एक बजे तक 35.97 फीसदी मतदान
बंगाल की भवानीपुर सीट पर दोपहर एक बजे तक 35.97 फीसदी मतदान हुआ है।
12:50 PM, 30-Sep-2021
भाजपा नेता अमित मालवीय ने किया ट्वीट
भाजपा नेता अमित मालवीय ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि भवानीपुर इतिहास के उस छोर पर खड़ा है, जहां अगर वह ममता बनर्जी को हरा देता है तो वह बंगाल को प्रतिगामी राजनीति से मुक्त कर देगा। इसलिए यदि आप निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं तो बाहर निकलें और अपने वोट करें और बंगाल की नियति की दिशा बदलें। आप अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए ऋणी रहेंगे।
11:34 AM, 30-Sep-2021
सुबह 11 बजे तक समसेरगंज सीट पर 40.23, जांगीपुर में 36.11 फीसदी मतदान
सुबह 11 बजे तक समसेरगंज सीट पर 40.23 फीसदी, जांगीपुर सीट पर 36.11 फीसदी मतदान हुआ है।
11:34 AM, 30-Sep-2021
भवानीपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.73 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 21.73 फीसदी मतदान हुआ है।
10:12 AM, 30-Sep-2021
सुबह नौ बजे तक समसेरगंज में 16.32 तो जंगीपुर में 17.51 फीसदी मतदान
समसेरगंज में सुबह नौ बजे तक 16.32 फीसदी मतदान हुआ है जबकि जंगीपुर में सुबह नौ बजे तक 17.51 फीसदी मतदान हुआ है।
10:06 AM, 30-Sep-2021
बम फेंकने के आरोप में टीएमसी नेता गिरफ्तार
बंगाल के समसेरगंज उपचुनाव से पहले बम फेंके जाने के बाद एक टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया गया है।
10:05 AM, 30-Sep-2021
भवानीपुर में सुबह नौ बजे तक 7.5 फीसदी मतदान
बंगाल के भवानीपुर में मतदान लगातार जारी है, सुबह नौ बजे तक यहां पर सिर्फ 7.5 फीसदी वोटिंग हुई है।
08:59 AM, 30-Sep-2021
बुजुर्गों ने भी डाला वोट
90 वर्षीय मनोबाशिनी चक्रवर्ती ने भबनीपुर के मित्रा इंस्टीट्यूशन पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
