11:20 PM, 24-May-2023
मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराया
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है। अब शुक्रवार को मुंबई का सामना गुजरात से होगा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में मुंबई के लिए बल्ले से सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। सबसे ज्यादा 41 रन ग्रीन ने बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने चार और यश ठाकुर ने तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 40 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। मुंबई के आकाश मधवाल ने पांच विकेट लिए।
इस मैच में हार के साथ लखनऊ का प्लेऑफ में पहली जीत हासिल करने का सपना टूट गया। यह टीम पिछले साल भी एलिमिनेटर मैच खेली थी और हार गई थी।
11:06 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: लखनऊ का नौवां विकेट गिरा
100 रन के स्कोर पर लखनऊ के नौ विकेट गिर चुके हैं। दीपक हुड्डा के रूप में लखनऊ को नौवां झटका लगा। वह 13 गेंद में 15 रन बनाकर रन आउट हुए। अब मोहसिन खान और नवीन उल हक क्रीज पर हैं। मुंबई की जीत लगभग तय हो चुकी है।
11:05 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: लखनऊ का आठवां विकेट गिरा
100 रन के स्कोर पर लखनऊ का आठवां विकेट गिरा है। रवि बिश्नोई छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आकाश मधवाल ने उन्हें क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच कराया। इस मैच में यह मधवाल का चौथा विकेट है।
10:55 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: कृष्णप्पा गौतम भी रन आउट
92 रन के स्कोर पर लखनऊ की टीम ने सात विकेट गंवा दिए हैं और अब इस टीम की हार लगभग तय हो चुकी है। कृष्णप्पा गौतम के रूप में लखनऊ को सातवां झटका लगा। गौतम तीन गेंद में दो रन बनाने के बाद दीपक हुड्डा के साथ गलतफहमी के चलते रन आउट हुए। अब दीपक हुड्डा के साथ रवि बिश्नोई क्रीज पर हैं। 13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर सात विकेट पर 94 रन है।
10:49 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: मार्कस स्टोइनिस रन आउट
89 रन के स्कोर पर लखनऊ का छठा विकेट गिरा है। इसके साथ ही लखनऊ के जीत हासिल करने की उम्मीदें कमजोर पड़ गई हैं। मार्कस स्टोइनिस 27 गेंद में 40 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रन भागने के दौरान वह अपने साथी बल्लेबाज दीपक हुड्डा से टकरा गए और रन आउट हो गए। अब दीपक हुड्डा के साथ कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर छह विकेट पर 90 रन है।
10:39 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौटी
74 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। निकोलस पूरन के रूप में लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा। पूरन को पहली ही गेंद में आकाश मधवाल ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। अब मार्कस स्टोइनिस के साथ दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 75/5 है।
10:37 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: आयुष बदोनी भी फ्लॉप
74 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का चौथा विकेट गिरा है। आयुष बदोनी सात गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आकाश मधवाल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब स्टोइनिस के साथ निकोलस पूरन क्रीज पर हैं।
10:31 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: क्रुणाल पांड्या आठ रन बनाकर आउट
69 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का तीसरा विकेट गिरा है। क्रुणाल पांड्या 11 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। पीयूष चावला ने उन्हें टिम डेविड के हाथों कैच कराया। अब लखनऊ की टीम मुश्किल में फंसती दिख रही है। मार्कस स्टोइनिस के साथ आयुष बदोनी क्रीज पर हैं। नौ ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन है।
10:19 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: लखनऊ का स्कोर 50 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई है। स्टोइनिस तेज गति से रन बना रहे हैं। वहीं, क्रुणाल एक छोर संभालकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी के चलते लखनऊ का स्कोर आठ ओवर के बाद दो विकेट पर 68 रन है।
10:00 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: लखनऊ के दोनों ओपनर आउट
23 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। काइल मेयर्स के रूप में लखनऊ को दूसरा झटका लगा। मेयर्स ने 13 गेंद में 18 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन ने उन्हें कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। अब क्रुणाल पांड्या के साथ मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 28 रन है।
09:51 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: प्रेरक मांकड़ तीन रन बनाकर आउट
183 रन का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही है। 12 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा है। प्रेरक मांकड़ छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आकाश मधवाल ने उन्हें ऋतिक शौकीन के हाथों कैच कराया। अब काइल मेयर्स के साथ कप्तान क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है।
09:41 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। काइल मेयर्स और प्रेरक मांकड़ की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ पहला ओवर कर रहे हैं। एक ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है।
09:26 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: मुंबई ने 182 रन बनाए
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 182 रन बनाए हैं। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 41 रन कैमरून ग्रीन ने बनाए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नेहल वधेरा की उपयोगी पारियों ने मुंबई का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने चार विकेट लिए और मुंबई को 200 रन के पार जाने से रोका। यश ठाकुर को तीन और मोहसिन खान को एक विकेट मिला। चेन्नई की पिच पर यह स्कोर बहुत छोटा नहीं है, लेकिन दूसरी पारी में ओस गिरने पर लखनऊ के बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी।
09:19 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: मुंबई का सातवां विकेट गिरा
168 रन के स्कोर पर मुंबई का सातवां विकेट गिरा है। क्रिस जॉर्डन सात गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहसिन खान ने उन्हें दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। अब नेहल वधेरा और ऋतिक शौकीन क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 168 रन है।
09:11 PM, 24-May-2023
LSG vs MI Live Score: तिलक वर्मा आउट
159 रन पर मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा है। तिलक वर्मा 22 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। नवीन उल हक ने उन्हें दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। अब क्रिस जॉर्डन और नेहल वधेरा क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 162 रन है।