04:16 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: पहले दिन का खेल खत्म
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी बांग्लादेश के स्कोर से 208 रन पीछे है। हालांकि, भारत के सभी 10 विकेट बचे हुए हैं। टीम इंडिया मैच के दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम भारत को जल्दी समेटकर पहली पारी में बढ़त लेने की कोशिश करेगी।
मैच के पहले दिन क्या हुआ?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए नजमुल हसन और जाकिर की जोड़ी ने 39 रन जोड़े। 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने जाकिर हसन को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इसके तीन गेंद बाद ही अश्विन ने शान्तो के पवेलियन भेज दिया। मोमिनुल और कप्तान शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उमेश ने शाकिब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
मोमिनुल एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मोमिनुल ने कई बल्लेबाजों के साथ 40 रन से ज्यादा की साझेदारी की, लेकिन अर्धशतकीय साझेदारी नहीं कर सके। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाए। 26 रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। लिटन दास ने 25 और शान्तो ने 24 रन की पारी खेली। भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले। अंत में बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट गई।
इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में आठ ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय बांग्लादेश के स्कोर से 208 रन पीछे है।
03:47 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश को 227 रन पर रोकने के बाद पहले दिन ही भारतीय टीम भी बल्लेबाजी के लिए आ गई है। कप्तान लोकेश राहुल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर हैं। तीन ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं।
03:26 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 227 रन पर सिमट गई है। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन की पारी मोमिनुल हक ने खेली। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 26 रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले। अश्विन ने खालेद अहमद को उनादकट के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की पारी खत्म की।
पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए नजमुल हसन और जाकिर की जोड़ी ने 39 रन जोड़े। 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने जाकिर हसन को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इसके तीन गेंद बाद ही अश्विन ने शान्तो के पवेलियन भेज दिया। मोमिनुल और कप्तान शाकिब ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उमेश ने शाकिब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
मोमिनुल एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने बनाए। 26 रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। लिटन दास ने 25 और शान्तो ने 24 रन की पारी खेली। भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले।
03:22 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा
रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनुल हक को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। मोमिनुल हक ने 157 गेंद में 84 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल था। अश्विन ने उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
03:20 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा
223 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है। उमेश यादव ने तस्किन अहमद को मोहम्मद सिराज को हाथों कैच कराया। तस्किन ने 16 गेंद में एक रन बनाया। अब बांग्लादेश की टीम मुश्किल में आ चुकी है।
03:04 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
219 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा है। उमेश यादव ने नुरुल हसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। नुरुल हसन ने 13 गेंद में छह रन बनाए। अब मोमिनुल हक के साथ तस्किन अहमद क्रीज पर हैं। मोमिनुल शतक के करीब हैं और वह तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करना चाहेंगे। 71 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 221 रन है।
02:45 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
213 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा है। उमेश यादव ने मेहदी हसन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मेहदी हसन ने 51 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए। अब बांग्लादेश की बल्लेबाजों की आखिरी जोड़ी क्रीज पर आ गई है। यहां से एक विकेट गिरते ही भारतीय गेंदबाजों के पास बांग्लादेश की टीम को समेटने का मौका होगा। मोमिनुल के साथ नुरुल हसन क्रीज पर हैं।
02:42 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार
पांच विकेट के नुकसान पर बांंग्लदेश का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। मोमिनुल हक और मेहदी हसन ने बेहतरीन साझेदारी करके बांग्लादेश की पारी संभाल ली है। दोनों बल्लेबाज संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। 66 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 213 रन है।
02:06 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: तीसरे सत्र का खेल शुरू
पहले टेस्ट में तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। मोमिनुल और मेहदी की जोड़ी क्रीज पर है। ये दोनों मिलकर 10 ओवर से ज्यादा खेल चुके हैं। यह जोड़ी संभलकर बल्लेबाजी कर रही है और बांग्लादेश का स्कोर धीरे-धीरे आगे बड़ा रही है। पांच विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के करीब पहुंच गया है।
01:46 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: चायकाल तक बांग्लादेश का स्कोर 184/5
पहले दिन चायकाल तक बांग्लादेश का स्कोर 184/5 है। मोमिनुल हक 65 और मेहदी हसन पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। दिन के दूसरे सत्र में भारत ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब, अनुभवी मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास के विकेट लिए। भारत के लिए जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं, उमेश यादव को एक सफलता मिली है। मोमिनुल के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया है। 26 रन बनाने वाले रहीम अब तक बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
दिन के तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश को समेटने की कोशिश करेंगे। मोमिनुल और मेहदी के जोड़ी के बाद विकेटकीपर नुरुल हसन का बल्लेबाजी के लिए आना भी बाकी है। अगर भारतीय गेंदबाज तीसरे सत्र के पहले घंटे में बांग्लादेश के दो विकेट ले लेते हैं तो उनके पास एक छोर से पूरी टीम को समेटने का मौका रहेगा।
01:17 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई
172 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा है। रविचंद्रन अश्विन ने लिटन दास को कप्तान लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। लिटन दास ने 26 गेंद में 25 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल था। अब मोमिनुल हक के साथ मेहदी हसन क्रीज पर मौजूद हैं।
01:07 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार
चार विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। मोमिनुल हक और लिटन दास शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और तेजी से बांग्लादेश का स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं। इस जोड़ी के बीच 36 गेंद पर 36 रन की साझेदारी हो चुकी है। 47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 166 रन है।
12:53 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: मोमिनुल हक का अर्धशतक
बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने 78 गेंद में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। अपनी पारी में वह अब तक नौ चौके लगा चुके हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की है और बांग्लादेश को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं। दूसरे छोर पर लिटन दास उनके साथ हैं। 44 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 141 रन है।
12:51 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा
जयदेव उनादकट ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है। रहीम ने पांच चौकों की मदद से 46 गेंद पर 26 रन बनाए। उनादकट की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा।
12:18 PM, 22-Dec-2022
IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 100 रन के पार
तीन विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं। भारतीय गेंदबाजों ने लंच के बाद शानदार शुरुआत की है और लगातार बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा है।