05:01 PM, 10-Feb-2023
दूसरे दिन का खेल खत्म
नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 52 और रवींद्र जडेजा 66 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर भारत को 144 रन की बढ़त मिल चुकी है। टीम इंडिया के अभी भी तीन विकेट बचे हुए हैं। ऐसे में भारत मैच के तीसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा, ताकि उसे मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी न करनी पड़े।
मैच में अब तक क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। 49 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए। भारत के लिए जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 120 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी पांच विकेट ले चुके हैं, लेकिन भारत के पास 144 रन की बढ़त हो चुकी है। अगर मैच के तीसरे दिन भारत 50 रन और बना लेता है तो टीम इंडिया आसानी से मैच अपने नाम कर सकती है।
04:48 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: अक्षर पटेल का अर्धशतक
रवींद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 94 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। अक्षर अब तक अपनी पारी में आठ चौके लगा चुके हैं। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की है और टीम इंडिया को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया है।
04:26 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 300 रन के पार
सात विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 300 रन के पार जा चुका है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। जडेजा अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। वहीं, अक्षर पटेल भी अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं। भारत की बढ़त भी 120 रन से ज्यादा की हो गई है और धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच से बाहर होती जा रही है।
04:24 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: अक्षर-जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर करते जा रहे हैं। भारत की बढ़त भी 100 रन से ज्यादा की हो चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बढ़त को खत्म करने के बाद टीम इंडिया के सामने लक्ष्य रखना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
03:54 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS 1st Test Day 2 Live Score: भारत की बढ़त 100 रन के पार
सात विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 280 रन के पार जा चुका है। इसके साथ ही भारत की बढ़त भी 100 रन से ज्यादा की हो गई है। रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और अक्षर पटेल उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया अच्छी बढ़त की तरफ बढ़ रही है।
03:32 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: रवींद्र जडेजा का अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 114 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। अपनी पारी में वह अब तक सात चौके लगा चुके हैं। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने तलवारबाजी भी की। जडेजा ने पांच महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेला है और बेहतरीन वापसी की है। गेंद के साथ उन्होंने पांच विकेट लिए और अब बल्ले के साथ भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया है।
03:28 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: भारत का स्कोर 250 रन के पार
सात विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया को बहतर स्थिति में ले जा रहे हैं।
02:51 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: भारत का सातवां विकेट गिरा
240 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा है। केएस भरत आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अपने डेब्यू मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उनका विकेट लेने वाले टोड मर्फी ने अपना डेब्यू मैच खास बना लिया। इस पारी में यह मर्फी की पांचवीं सफलता थी। अब रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। दोनों ऑलराउंडर भारतीय टीम को 300 रन के करीब ले जानें की कोशिश करेंगे। 84 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 242 रन है।
02:39 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: भारत का छठा विकेट गिरा
229 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है। कप्तान रोहित शर्मा 120 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इससे ठीक पहले की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ा था, लेकिन कमिंस ने अगली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया और स्मिथ की गलती ऑस्ट्रेलिया पर ज्यादा भारी नहीं पड़ी। अब रवींद्र जडेजा के साथ केएस भरत क्रीज पर हैं।
02:38 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: भारत की बढ़त 50 रन से ज्यादा
भारत की बढ़त 50 रन से ज्यादा हो चुकी है। रोहित और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों तेजी के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया बेहतर स्थिति में पहुंच गई है।
02:36 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: तीसरे सत्र का खेल शुरू
नागपुर में दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और जडेजा अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों अब भारत की बढ़त 100 रन के पार ले जाने की कोशिश करेंगे।
02:24 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: चायकाल तक भारत का स्कोर 226/5
चायकाल तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 226 रन है। कप्तान रोहित शर्मा 118 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत के पास 49 रन की बढ़त है। अब टीम इंडिया तीसरे सत्र में बड़ा स्कोर खड़ा कर अपनी बढ़त 100 रन के पार ले जाने की कोशिश करेगी।
01:59 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: रोहित-जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इसके साथ ही भारत का स्कोर भी 220 रन के पार जा चुका है। अब मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो रही है। भारत की बढ़त भी 40 रन से ज्यादा की हो गई है।
01:30 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: भारत का स्कोर 200 रन के पार
पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शतक लगाकर खेल रहे हैं और जडेजा भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। भारत की बढ़त भी 20 रन के पार जा चुकी है। धीरे-धीरे इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत होती जा रही है। टीम इंडिया दूसरे दिन बल्लेबाजी करने में सफल रहती है तो भारत के पास अच्छी बढ़त होगी, जो मैच में निर्णायक साबित हो सकती है।
12:58 PM, 10-Feb-2023
IND vs AUS Test Live: भारत को बढ़त मिली
रोहित शर्मा के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल चुकी है। 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 187 रन है। भारतीय टीम के पास 10 रन की बढ़त है। अब टीम इंडिया की कोशिश बड़ी बढ़त हासिल करने की होगी। रोहित के साथ जडेजा भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंद के साथ कमाल करने के बाद बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।