11:32 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराया
दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है। वहीं, यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है। इसके साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई है। 208 रन के बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब थी, लेकिन एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। मार्करम के आउट होने के बाद भी पूरन जमे रहे। हालांकि, वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली ने अंत में 21 रन से यह मैच अपने नाम किया।
11:30 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा
कुलदीप यादव ने हैदराबाद को आठवां झटका देकर अपनी टीम को जीत के और करीब पहुंचा दिया है। उन्होंने कार्तिक त्यागी को क्लीन बोल्ड किया।
11:24 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: पूरन 62 रन बनाकर आउट
निकोलस पूरन 62 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अब हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना बहुत मुश्किल होगा। शार्दुल ठाकुर की हाई फुल टॉस गेंद पर पूरन बड़ा शॉट खेलकर कैच आउट हुए।
11:15 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का छठा विकेट गिरा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के छह बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। सीन एबॉट सात रन बनाकर आउट हुए। खलील अहमद ने उन्हें रिपल पटेल के हाथों कैच कराया। हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद छह विकेट पर 153 रन है। जीत के लिए हैदराबाद को तीन ओवर में 55 रन की जरूरत है।
11:13 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: पूरन ने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाया
निकोलस पूरन ने अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 29 गेंद में 50 रन पूरे किए। उनकी शानदार बल्लबाजी की बदौलत हैदराबाद की टीम अभी भी मैच में बनी हुई है।
11:01 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौटी
208 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। शशांक सिंह 10 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। शार्दुल की वाइड गेंद पर शशांक थर्ड मैन के ऊपर से चौका लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास गई। नोर्त्जे ने आसान कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है।
हैदराबाद की टीम को जीत के लिए आखिरी चार ओवर में 62 रन की जरूरत है। निकोलस पूरन ही एकमात्र बल्लेबाज हैं और उन्हीं पर टीम के जीत दिलाने की जिम्मेदारी है।
10:52 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का स्कोर 100 के पार
चार विकेट के नुकसान पर हैदराबाद का स्कोर 100 के पार जा चुका है। शशांक सिंह और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं, ये दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में माहिर हैं और अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं, लेकिन 15 से ज्यादा के रन रेट से स्कोर करना आसान नहीं होगा। 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 117 रन हो चुका है।
10:40 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा
खलील अहमद ने दिल्ली की टीम को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने एडेन मार्करम को 42 के स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। दिल्ली के लिए खतरनाक दिख रहे मार्करम आउट हो चुके हैं और अर्धशतकीय साझेदारी टूट चुकी है। अब जीत की सारी उम्मीदें निकोलस पूरन के ऊपर हैं।
10:35 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: पूरन और मार्करम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
एडेन मार्करम और निकोलस पूरन के बीच हैदराबाद के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। दोनों 30 गेंद में 53 रन जोड़ चुके हैं। इस साझेदारी से टीम को जीत मिले या नहीं, लेकिन नेट रन रेट में जरूर फायदा मिलेगा। हैदराबाद की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचना चाहेगी। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन हो चुका है।
10:18 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का स्कोर 50 के पार
10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है। एडेन मार्करम और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद हैं। अब सनराइजर्स की टीम को जीत के लिए हर ओवर में 14 से ज्यादा रन की जरूरत है। ऐसे में हैदराबाद के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल होगा।
10:10 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
मिशेल मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी ने 22 रन बनाए। हैदराबाद की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई है और 37 रन के अंदर शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए हैं। अब सनराइजर्स की टीम के लिए मैच जीतना बहुत मुश्किल होगा। फिलहाल पूरन और मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं।
10:04 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद ने पावरप्ले में 35 रन बनाए
सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। 208 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यह खराब शुरुआत है। अब राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम को बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जाना होगा।
09:59 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर आउट हो चुके हैं। 24 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान केन विलियम्सन पांच रन बनाकर आउट हुए। एनरिक नोर्तजे ने उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। पांच ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 24 रन है।
09:45 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद का पहला विकेट गिरा
208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही है। आठ रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर गया है। अभिषेक शर्मा सात रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच थमाकर आउट हो गए। तीन ओवर के बाद हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं।
09:38 PM, 05-May-2022
DC vs SRH Live: हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली के 207 रन के जवाब में हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने पहले ओवर में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं।