कोरोना का संक्रमण काल चल रहा है और ऐसे में हमारे मन में हर दिन कई सारे सवाल उठते रहते हैं। मन में कई सारी उलझनें होती हैं। यह फैलता कैसे है? अगर आसपास कोई संक्रमित है तो खुद को कैसे बचाएं? क्या खाएं? नॉनवेज खाना सुरक्षित है या नहीं? सबसे ज्यादा खतरा किसको है? मास्क कबतक पहनें? इसकी सुरक्षित वैक्सीन कब आएगी? आएगी तो कितनी कारगर होगी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब हर कोई जानना चाहता है। सवालों के साथ ही कोरोना को लेकर कुछ भ्रांतियां या अफवाहें भी फैलने लगती है, जिनकी सच्चाई जानना बहुत जरूरी है। आपकी ऐसी तमाम जिज्ञासाओं और आशंकाओं को दूर करने के लिए अमर उजाला ने जानी-मानी माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. सुचित्रा जैन से बात की। कुछ जरूरी सवालों के साथ हमारी बातचीत शुरू हुई और अपने लाइव कार्यक्रम के दौरान लोगों के सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया।