Hindi News
›
Jobs
›
Graphic Designing: If the texture of your work is like this then it can be designed-safalta
{"_id":"633eb8112a02a7031e7681e7","slug":"graphic-designing-if-the-texture-of-your-work-is-like-this-then-it-can-be-designed-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Graphic Designing : अगर आपमें भी है क्रिएटिविटी तो ग्राफिक डिजाइनिंग में बना सकते हैं शानदार करियर","category":{"title":"Jobs","title_hn":"नौकरी","slug":"jobs"}}
Graphic Designing : अगर आपमें भी है क्रिएटिविटी तो ग्राफिक डिजाइनिंग में बना सकते हैं शानदार करियर
Media Solution Initiative
Published by: Shobhit Shukla
Updated Thu, 06 Oct 2022 04:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
युवाओं के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग करियर का एक बेहद ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ग्राफिक डिजाइनिंग के फील्ड में आने के बाद युवा किसी कंपनी के साथ जुड़कर या फ्रीलांसर के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं।
अगर आप क्रिएटिव हैं और साधारण नौकरियों में आपका मन नहीं लगता है तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए करियर का एक बेहद ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल ग्राफिक डिजाइनिंग के फील्ड में आने के बाद आप किसी कंपनी के साथ जुड़कर या फ्रीलांसर के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं। साथ ही यह फील्ड ऐसा है कि यहाँ सैलरी आपकी डिग्री पर नहीं बल्कि आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर करेगी।आप जितना अच्छा और क्रिएटिव डिज़ाइन बनाते जाएंगे, आपकी सैलरी में वैसे ही ग्रोथ होती जाएगी। इस फील्ड में करियर की बात की जाए तो अगर आप फ्रीलांस के तौर पर काम नहीं करते हैं तो आपको कईछोटी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सकती है। ग्राफिक डिजाइनर्स को वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, किताबें, पत्रिकाएं, पोस्टर्स, कम्प्यूटर गेम्स, प्रोडक्ट पैकिजिंग, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसीजगहों पर अच्छे पैकिज में काम मिल जाता है। साथ ही विज्ञापन एजेंसी, पब्लिक रिलेशन, न्यूज पेपर, एडवर्टाइजिंग एजेंसी, वेब पेज मैगजीन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एनीमेशन जैसे फील्ड में ग्राफिक डिजाइनर्स की बेहद डिमांड रहती है। देश विदेश में ग्राफिक डिजाइनर्स की डिमांड को देखते हुए देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम ने अब देश के युवाओं को ग्राफिक डिजाइनिंग सिखाने के लिए एक खास कोर्सकी शुरुआत की है। आप इस लिंक Graphic Designing Course - Join Now पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
सफलता में कोर्स में क्या है खास :
सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए इस खास कोर्स में आपको 10 सालों से भी अधिक का अनुभव रखने वाले एक्सपर्ट्स से ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने का मौका मिलता है। साथ ही इसमें सीखने के लिए आपको12 से भी अधिक माड्यूल्स, 7+ टूल्स और 12+ असेसमेंट दिए जाते हैं। इसके अलावा आपको 5 जीबी से भी अधिक की रेफरेंस और प्रोजेक्ट फाइल्स उपलब्ध कराई जाती है तथा 10 से भी अधिक डाउट क्लीयरिंग सेशन्स में भी शामिल होने का मौका मिलता है। इस कोर्स से जुड़ने के बाद आपको वर्चुअल स्टूडियो टूर और एक्सपर्ट्स के साथ कॉउंसलिंग सेशन्स में भी हिस्सा लेने का मौका मिलता है। कोर्स पूरा होने के बादआपको इसका सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इस कोर्स की खास बात यह है कि आप अपने मोबाइल फ़ोन पर भी इसे सिख सकते हैं और इस फील्ड में एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही सफलता डॉट कॉम के इस खास कोर्स से जुड़ें और इस फील्ड में अपना नाम बनाएं।
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर :
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सस चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद आपको सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में सफलता ऐपडाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।