{"_id":"62e8ecefa8c1185db63d99b8","slug":"will-lekhpal-s-exam-be-canceled-due-to-a-paper-leak-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Lekhpal Exam 2022: क्या पेपर लीक की वजह से रद्द हो सकती है लेखपाल की परीक्षा","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UP Lekhpal Exam 2022: क्या पेपर लीक की वजह से रद्द हो सकती है लेखपाल की परीक्षा
Media Solution Initiative
Published by: Pragya Kashyap
Updated Tue, 02 Aug 2022 03:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8,085 पदों पर निकली भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन पूरा हो चुका है। इस भर्ती के जरिए राज्य में लेखपाल के 8,085 पदों को भरा जाना है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में इस वक्त लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। UPSSSC ने इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा काआयोजन 31 जुलाई 2022 को किया है। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई है। राज्य में कई सालों के बाद आयोजित की जा रही लेखपाल भर्ती में हिस्सा लेने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदनकिया था। हालांकि आवेदन करने वाले तकरीबन 82 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के मार्क्स के आधार पर पहले ही प्रतिस्पर्धा से बाहर कर दिया गया था। लेखपाल भर्ती के लिएआवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी PET में कम मार्क्स आने की वजह से इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसलिए अगर आप फिर से इस साल आयोजित की जा रही PET में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तोइसकी बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता डॉट कॉम के खास UPSSSC PET online course 2022 की सहायता ले सकते हैं और एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में PET की बेहतर तैयारी कर इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
राज्य में कई सालों के बाद आयोजित की जा रही लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा विवादों से बच नहीं सकी है। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि इस परीक्षा का पेपरलीक हो गया था। साथ ही इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे कुछ छात्रों ने भी परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए हैं। हालांकि UPSSSC के चैयरमैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें किसी परीक्षा केंद्र सेपेपर लीक होने की शिकायत नहीं मिली है। इसलिए इस बात की उम्मीद बेहद कम ही है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए UPSSSC की आधिकारिकवेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कितने अभ्यर्थियों ने लिया है हिस्सा :
इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए 13,90,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के मार्क्स के आधार पर 2,47,667 अभ्यर्थियों को इसकी मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने के लिएशॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में इन 2,47,667 अभ्यर्थियों में से 2,12,863 अभ्यर्थी उपस्थित रहें। गौरतलब है कि इस परीक्षा के आयोजनके लिए राज्य के 12 जनपदों में 500 से भी अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।