Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
HTET Admit Card 2022 Release Today at bseh org in Know How to Download Hall Ticket
{"_id":"6381de8403615928f0298f59","slug":"htet-admit-card-2022-release-today-at-bseh-org-in-know-how-to-download-hall-ticket","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"HTET Admit Card 2022: आज से मिलेंगे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश-पत्र, इन निर्देशों का रखें ध्यान","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
HTET Admit Card 2022: आज से मिलेंगे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश-पत्र, इन निर्देशों का रखें ध्यान
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sat, 26 Nov 2022 03:08 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
HTET Admit Card 2022: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन दिनांक शनिवार, तीन दिसंबर और रविवार, चार दिसंबर को किया जा रहा है।
Haryana Teacher Eligibility Test
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
HTET Exam 2022: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन दिनांक शनिवार, 03 दिसंबर और रविवार, 04 दिसंबर को किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के पात्र अभ्यर्थी हॉल टिकट (प्रवेश-पत्र/ एडमिट कार्ड) दिनांक 26 नवंबर, 2022 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और समझ लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा के दौरान उन्हें इनकी पालना सुनिश्चित करनी होगी।
HTET Admit Card 2022 कब होगी-कौनसी परीक्षा?
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा 03 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद अगले दिन लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा 04 दिसंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 पीआरटी के लिए भर्ती पात्रता परीक्षा 04 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।
हैं।
HTET Exam 2022 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के समय पंजीकृत करवाए गए फोटोयुक्त पहचान-पत्र जिसका वर्णन अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी है, को मूल रूप से परीक्षा केंद्र पर पहचान हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से 140 मिनट पूर्व यानी दो घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी और बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र बदलने या विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा केंद्र के अंदर अंगूठी, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच, किसी भी धातु की वस्तुएं जिनमें कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेटस, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज, लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
महिला उम्मीदवारों को मंगलसूत्र, बिंदी व सिंदूर लगाने की अनुमति होगी। वहीं, धार्मिक प्रतीक चिह्नों को साथ रखने की अनुमति दी गई है।
अभ्यर्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र पर पंजीकरण के समय अपलोड किया गया रंगीन फोटो लगाकर व राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।