Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
CISF Recruitment 2022 Notification Out Check Posts, Salary and Eligibility Sakari Result News in Hindi
{"_id":"637b0621805c1a22da44c9b9","slug":"cisf-recruitment-2022-notification-out-check-posts-salary-and-eligibility-sakari-result-news-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CISF CONSTABLE BHARTI: सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल-ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती,यहां पढ़ें आवेदन की पूरी प्रक्रिया","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
CISF CONSTABLE BHARTI: सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल-ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती,यहां पढ़ें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
जॉब डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Mon, 21 Nov 2022 12:17 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CISF CONSTABLE RECRUITMENT: सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल-ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आज से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CISF CONSTABLE RECRUITMENT: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कॉन्स्टेबल-ट्रेड्समैन के 787 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार आज (21 नवंबर) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाना होगा। उम्मादवारों का वेतनमान पे लेवल -3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये तक होगा। 18 से 23 साल के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CISF CONSTABLE RECRUITMENT: यह है भर्ती प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेजीकरण, ट्रेड परीक्षण, लिखित परीक्षा, और चिकित्सा परीक्षण शामिल होगा। ओएमआर आधारित/ कंम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत लिखित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आधारित की जाएगी। आरक्षक (ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को क्षेत्रीय अधार पर भरा जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) दस्तावेजीकरण, ट्रेड परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण में अर्हता प्राप्त कर लेने पर और इस अधिसूचना में निर्धारित अन्य शर्तों के अधीन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम परिणाम को घोषित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), दस्तावेजीकरण, ट्रेड परीक्षा, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न भर्ती केन्द्रों पर किया जाएगा।
CISF CONSTABLE RECRUITMENT: ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश पत्र
परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जारी किए जाएंगे और डाक से नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को इसलिए भर्ती प्रक्रिया पर किसी भी अपडेट के लिए और परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है। 10 प्रतिशत रिक्तियों को वरीयता के आधार पर महिला अभ्यर्थियों से भरा जाएगा, जिसके न होने पर उसे पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा भरा जाएगा।
CISF CONSTABLE RECRUITMENT: आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों से 100/- रु. का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों और एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को अपनी स्थिति सिद्ध करने के लिए सक्षम प्राधिकारी से निर्धारित प्रपत्र में अपेक्षित प्रमाण-पत्रों को प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित प्रपत्र में प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने पर फीस माफी वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पीईटी/पीएसटी और दस्तावेजीकरण में निरस्त कर दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।