Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
Big Relief Big decision of Rajasthan government four years relaxation in upper age limit for govt jobs
{"_id":"632db73245219e6164230805","slug":"big-relief-big-decision-of-rajasthan-government-four-years-relaxation-in-upper-age-limit-for-govt-jobs","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Big Relief: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी भर्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में चार साल की दी छूट","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Big Relief: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी भर्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में चार साल की दी छूट
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 23 Sep 2022 10:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Rajasthan Govt Big Decision Four Years Relaxation in Upper Age Limit: सरकार ने राजस्थान सरकार की समस्त भर्तियों में आवेदन के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा नियमों में बदलाव किया है। इस संबंध में राज्यपाल की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम गहलोत
- फोटो : Social Media
Four Years Relaxation in Upper Age: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की दावेदारी में आने के बीच एक ओर राजस्थान में कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री को लेकर सियासी खींचतान जारी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमा और सीएम गहलोत के खेमे में से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी दो प्रमुख दावेदार है। इस बीच अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने युवा बेरोजगारों को बहुत बड़ी राहत दी है। सरकार ने राजस्थान सरकार की समस्त भर्तियों में आवेदन के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा नियमों में बदलाव कर दिया है।
31 दिसंबर, 2020 से 31 दिसंबर, 2024 तक की छूट
राज्य सरकार ने ऊपरी आयु सीमा में चार साल की छूट देने का एलान किया है। इस संबंध में राज्यपाल की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजस्थान के राज भवन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि राज्यपाल की ओर से राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिकवर्गीय और अधीनस्थ सेवा नियम तथा विनियम 1999 को और संशोधित करने के लिए इसके द्वारा आयु सीमा मानदंड में बदलाव को मंजूरी दी जाती है। अधिसूचना में लिखा गया है कि नियम के संशोधन के तहत जो व्यक्ति 31 दिसंबर, 2020 को ऊपरी आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर, 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा।
राज्यपाल की ओर से संयुक्त शासन सचिव ने जारी की अधिसूचना
राज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2020 को ऊपरी आयु सीमा को पार कर चुके उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2024 तक राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से की जाने वाली समस्त भर्तियों और आमंत्रित किए जाने वाले आवेदनों में अप्लाई करने के पात्र होंगे। सरकार की ओर से राज्य के युवाओं को ऊपरी आयु सीमा में 04 वर्ष की छूट दी गई है। राजस्थान के राज्यपाल की ओर से संयुक्त शासन सचिव रामनिवास मेहता ने शुक्रवार, 23 नवंबर, 2022 को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।