लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Politics: Bjp mla moved Privilege motion against 6 congress Mla in Rajasthan Assembly

Politics:6 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, BJP विधायकों ने विधानसभा सचिव को सौंपा नोटिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: नीरज शर्मा Updated Thu, 02 Feb 2023 12:56 PM IST
सार

बीजेपी के 6 विधायकों ने कांग्रेस के उन 6 विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को नोटिस विधानसभा सचिव को सौंपा है, जिन्होंने 81 विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को 25 सितंबर 2022 को सौंपे थे। इसे बीजेपी का बड़ा सियासी पलटवार माना जा रहा है।

Politics: Bjp mla moved Privilege motion against 6 congress Mla in Rajasthan Assembly
बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस के 6 विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को नोटिस दिया। - फोटो : फाइल फोटो।

विस्तार

बीजेपी के 6 विधायकों ने  गुरूवार को विधानसभा सचिव को विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस सौंपा है। जिसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी, सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सिरोही से निर्दलीय विधायक और सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा और आदर्श नगर जयपुर से कांग्रेस विधायक  रफीक खान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है।


इस्तीफे 6 कांग्रेस विधायकों ने दबाव में लिए- लाहोटी

बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने कहा- आज राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के हम 6 विधायकों ने कांग्रेस के 6 विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव मूव किया है। जिन कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे थे और बाद में कोर्ट में राजस्थान विधानसभा सचिव ने कहा कि ये इस्तीफे स्वेच्छा से नहीं थे। तो ये इस्तीफे इन विधायकों ने दबाव में लिए हैं। स्पष्ट रूप से विधानसभा ने कोर्ट में यह शपथ पत्र दिया है इसलिए सीधा-सीधा यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है।  हमने विधानसभा सचिव को विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा है। जिस पर जल्द से जल्द चर्चा करवाने की मांग हम आज विधानसभा सदन में रखेंगे। 


कांग्रेस के 6 विधायकों ने अन्य विधायकों पर इस्तीफे का बनाया दबाव

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होकर कहा कि इन 6 विधायकों ने कांग्रेस के अन्य विधायकों पर 25 सितम्बर 2022 को इस्तीफा देने का दबाव बनाया था। भाजपा विधायकों ने कहा विधानसभा में भी माना है कि विधायकों ने स्वेच्छा से इस्तीफे नहीं दिए। राजस्थान हाईकोर्ट में विधानसभा की ओर से दिए गए जवाब में यह बात मानी गई है।  

बीजेपी के इन 6 विधायकों ने लगाया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

बीजेपी के जिन 6 विधायकों ने कांग्रेस के 6 विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव मूव किया है, उनमें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी, रामलाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी शामिल हैं। 

बीजेपी के 6 विधायक लेकर आए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

कांग्रेस के 6 विधायकों के खिलाफ  बीजेपी के 6 विधायक राजेंद्र राठौड़, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, रामलाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग और अशोक लाहोटी ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव मूव किया है।

बीजेपी के विधायक नौटंकी कर रहे- पीसीसी चीफ

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- बीजेपी के विधायक नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने विशेषाधिकार हनन किया है। एक तरफ तो राजेंद्र राठौड़ के हाउस में बयान देख लें कि विधायिका बहुत बड़ी होती है, कानून बनाती है और इसकी रक्षा होनी चाहिए। दूसरे कई प्रकरण हैं जिनके उदाहरण मैं गिना सकता हूँ। लेकिन आज दूसरी ओर वो खुद कोर्ट में चले गए। केंद्रीय विधि मंत्री भी कोर्ट्स के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वो कहते हैं जजों की नियुक्ति वाले कॉलेजियम में सरकार का नुमाइंदा होना चाहिए। ये सब कुछ कैप्चर करना चाहते हैं। यहां बेवजह कोर्ट में मामला ले जा रहे हैं। कोई मुद्दा नहीं है। जो मुद्दा खत्म हो गया, बात खत्म हो गई, उसके बाद कोर्ट में ले जाने से क्या मतलब है। सस्ती लोकप्रियता के लिए ये लोग ऐसा कर रहे हैं, इसके अलावा कुछ नहीं है।
विज्ञापन

कोर्ट के प्रकरण पर  हमें चर्चा करने का कोई अधिकार नहीं

कोर्ट में विधानसभा ने जो शपथ पत्र दिया है, उस पर पीसीसी चीफ बोले- वो प्रकरण खत्म हो गया। उस पर हमें चर्चा करने का कोई अधिकार नहीं है। जो चीज डिस्पोजल हो गई, सांप तो चला गया उसकी लकीर को पीट रहे हैं। उन्हें कोर्ट में ले जाने की जरूरत कहां पड़ गई। 6 बसपा विधायक कांग्रेस में आए थे, उसे भी कोर्ट में ले गए थे, उसमें उन्हें क्या मिल गया। इसलिए इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा। रोजाना की थोथी बातें करने के लिए इनके पास मुद्दे नहीं हैं। जनता के मुद्दे लाने चाहिए। राजस्थान की सरकार ने अच्छा काम किया, फ्लैगशिप योजनाएं सरकार लेकर आई, उसमें कमी खामी क्या है, उस पर कुछ लेकर आएं तो हम ठीक करेंगे। बजट जनता के लिए कैसा आना चाहिए उस पर कुछ सुझाव दें बात रखें। उन विधायकों के अपने इलाके में क्या होना चाहिए वो बात करें। वो तो थोथी नौटंकी कर रहे हैं। पहले कोर्ट में कर ली, अब यहां कर रहे हैं।

नीचे गिरके भी हार नहीं मानता, टांग ऊपर रखकर कहता है कि टांग मेरी ऊपर थी - रामलाल जाट 

मंत्री रामलाल जाट ने कहा- हाई कोर्ट, विधायिका, न्यायपालिका पालिका सब के कार्यक्षेत्र अलग-अलग हैं। सवाल यह है कि विशेषाधिकार के हनन का प्रस्ताव लाया गया है। हमारे स्पीकर बुद्धिजीवी आदमी हैं, वह नियम कायदे कानून से वह विधानसभा को चलाते हैं, वह सांसद भी रहे हैं भारत सरकार में मंत्री भी रहे। उन्होंने कई अच्छी प्लानिंग भी इस राज्य के विकास के लिए की है। वो ऐसे  तो वह कुछ लाते नहीं हैं।  सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से यह तय किया है कि सभी का कार्य क्षेत्र अलग है। विधायकी का कार्य अलग है, न्यायपालिका का कार्य अलग है, तो जब यह डिसाइड हो चुका है और सुप्रीम कोर्ट के कई जज इसके बारे में कह चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी क्लीयर किया हुआ है। लेकिन यहां विपक्ष के नेता है, उप नेता उस बात को बार-बार कह रहे हैं। वो  झूठ बात को जोर-जोर से बोलते हैं। जब नियमों में 157 से 159 तक विधानसभा अध्यक्ष बोल चुके हैं, क्लीयर हो चुका है। लेकिन मेवाड़ी में कहावत है कि कोई व्यक्ति नीचे गिर जाता,हार नहीं मानता तो टांग ऊपर रखकर कहता है कि टांग मेरी ऊपर थी। इस तरह की कहावत बीजेपी के लोग करना चाहते हैं। विशेषाधिकार लाने का हमारा अधिकार है और डिसीजन करना, लागू करना, कमेटी को भेजना और डिस्कशन करना विधानसभा स्पीकर का अधिकार है। 

उपनेता प्रतिपक्ष को स्पीकर की फटकार से बौखलाए बीजेपी विधायक- चौधरी

सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बीजेपी के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर कहा- बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। सदन की कार्यवाही नियम कानून से चलती है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उप नेता प्रतिपक्ष को फटकार लगाने पर यह बौखलाए हुए हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed