06:57 PM, 12-Mar-2021
ममता को मिली अस्पताल से छुट्टी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में कहा कि ममता बनर्जी पर इलाज का अच्छा असर हुआ है। उनके बार-बार अनुरोध किए जाने की वजह से उचित दिशानिर्देशों के साथ उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें सात दिन बाद फिर से जांच करवाने की सलाह दी गई है।
04:59 PM, 12-Mar-2021
टीएमसी प्रत्याशी का लोकल ट्रेन में प्रचार
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार राम दान ने दक्षिण 24 परगना में लोकल ट्रेन से चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कैनिंग रेलवे स्टेशन से सीलडाह तक प्रचार किया। बता दें कि राम दास को तृणमूल कांग्रेस ने कैनिंग पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
04:49 PM, 12-Mar-2021
राज्यपाल मे स्वीकारा बच्चू हांसदा का इस्तीफा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्तरी बंगाल विकास विभाग में राज्य मंत्री बच्चू हांसदा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
04:24 PM, 12-Mar-2021
ममता पर हमले में राजनीति शामिल नहीं: आठवले
बंगाल की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुझे नहीं पता ममता बनर्जी पर किसने हमला किया या क्या योजना थी। इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें राजनीति शामिल है। उन पर पहले कभी हमला नहीं हुआ, ऐसा अब कोई कैसे कर सकता है।
आठवले ने कहा कि बंगाल की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि भाजपा सत्ता में आ जाएगी। ममता बनर्जी राज्य में 10 साल से सत्ता में हैं और अब लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बंगाल में 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को समर्थन देगी।
04:04 PM, 12-Mar-2021
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक ये 30 नेता
सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरि प्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओराओं, आलमगीर आलम, मोहम्मद अजहरुद्दीन, पवन खेड़ा और बीपी सिंह।
03:53 PM, 12-Mar-2021
कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में 30 नेता शामिल हैं। इनमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है।
02:05 PM, 12-Mar-2021
काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग से मिले टीएमसी सांसद
इधर ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी के सांसद काली पट्टी बांधकर दिल्ली में चुनाव आयोग से मिले। चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद टीएमसी नेता सौगात रॉय ने कहा कि हमने आयोग से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना हुई तो पुलिस वहां मौजूद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश थी।
01:04 PM, 12-Mar-2021
धर्मेंद्र प्रधान ने ममता बनर्जी पर कसा तंज
हल्दिया में एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दो दिन पहले, दीदी ने कहा था कि मुझ पर लाठीचार्ज किया गया है लेकिन वो सुवेंदु अधिकारी थे, जिन्हें पहले चोट लगी थी और 2006-2007 में वो भूमि अधिग्रहण आंदोलन के लिए लड़े थे।
12:55 PM, 12-Mar-2021
स्मृति ईरानी ने दिया नारा- बोल रहा है नंदीग्राम, जय श्री राम
हल्दिया में रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने दीदी से पूछा कि किस बेटी को वोट देना है? जिन्होंने 80 साल की वृद्ध महिला की पिटाई की? जिन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की? जिन्होंने सरस्वती पूजा और दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं दी? या फिर उसे जो नंदीग्राम आकर चंडीपाठ करती हैं और कहती हैं कि खेला होबे? इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम, जय श्री राम।
12:49 PM, 12-Mar-2021
सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा पर्चा
पश्चिम बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यहां से उनकी सीधा मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ होगा।
11:55 AM, 12-Mar-2021
हल्दिया में सुवेंदु अधिकारी की रैली
नामांकन से पहले भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में रैली की। रैली में भाजपा नेता ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और अब वो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि झंडा नया है लेकिन मैदान पुराना है। वहीं नामांकन के दौरान सुवेंदु अधिकारी के साथ तीन केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे।
11:25 AM, 12-Mar-2021
लोगों का आशीर्वाद मिलने की उम्मीद - सुवेंदु अधिकारी
नंदीग्राम में नामांकन से पहले सुवेंदु अधिकारी ने दो मंदिरों में पूजा-अर्चना की। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुझे लोगों का आशीर्वाद मिलने की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि लोग भाजपा का समर्थन करेंगे और बंगाल में विकास के लिए हमारी पार्टी को चुनेंगे। 2019 में भाजपा ने 18 लोकसभा सीटें जीती थीं और इस बार बड़े मार्जिन के साथ भाजपा अपना सरकार बनाएगी।
10:26 AM, 12-Mar-2021
ममता पर हुए कथित हमले की जगह का दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम
आज चुनाव आयोग की एक टीम नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की जगह का दौरा करेगी। घटनास्थल का दौरा करके टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी और उसे चुनाव आयोग को भेजेगी। इसके अलावा बंगाल के मुख्य सचिव की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचेगी।
10:00 AM, 12-Mar-2021
मैं नंदीग्राम का मतदाता हूं - सुवेंदु अधिकारी
मंदिर में पूजा करने के बाद नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मेरा इन लोगों के साथ रिश्ता बहुत पुराना है। उन्होंने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इन लोगों की याद तभी आती है, जब चुनाव आते हैं। ये लोग ममता को हरा देंगे। मैं भी आज नामांकन दाखिल कर रहा हूं, मैं नंदीग्राम का मतदाता हूं।
09:43 AM, 12-Mar-2021
जानकीनाथ मंदिर पहुंचे सुवेंदु अधिकारी
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी सिंहवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जानकीनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। यहां वो भगवान राम की पूजा करेंगे। बता दें कि नामांकन से पहले सुवेंदु अधिकारी मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। जानकीनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद सुवेंदु हल्दिया के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे।