Hindi News
›
India News
›
tripura cm manik saha did surgery of 10 year old child in tmc video viral
{"_id":"63be9f2caab9bb204f5c17e0","slug":"tripura-cm-manik-saha-did-surgery-of-10-year-old-child-in-tmc-video-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने की 10 साल के बच्चे की सर्जरी, बोले- बहुत खुशी हो रही है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Video: त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने की 10 साल के बच्चे की सर्जरी, बोले- बहुत खुशी हो रही है
अगरतला, अमर उजाला न्यूज डेस्क
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 11 Jan 2023 09:37 PM IST
Tripura: मुख्यमंत्री ने खुद ही बच्चे की सर्जरी करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की टीम ने करीब एक घंटे तक बच्चे की सर्जरी की।
त्रिपुरा के सीएम ने की सर्जरी
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
अपनी राजनैतिक जिम्मेदारियों से इतर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने बुधवार को त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज (टीएमसी) में एक 10 साल के बच्चे की डेंटल सर्जरी की। बता दें कि माणिक साहा पेश से एक डॉक्टर हैं और लंबे समय तक मेडिकल क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। सीएम माणिक साहा ने 10 वर्षीय बच्चे अक्षित घोष की ओरल सिस्टिक लेसियन सर्जी की। अब मुख्यमंत्री की बच्चे की सर्जरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे को मुंह के ऊपरी हिस्से में सिस्टिक ग्रोथ की समस्या थी। जिसके चलते बच्चे के साइनस की हड्डियां प्रभावित हो रहीं थी। ऐसे में मुख्यमंत्री माणिक साहा से परामर्श लिया गया, जो कि त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में इस विभाग के प्रोफेसर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद ही बच्चे की सर्जरी करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की टीम ने करीब एक घंटे तक बच्चे की सर्जरी की। इस टीम में डॉ अमित लाल गोस्वामी, डॉ. पूजा देबनाथ, डॉ. रुद्र प्रसाद चक्रवर्ती, डॉ, स्मिता पॉल, डॉ. कंचन दास, डॉ. शर्मिष्ठा बानिक सेन और डॉ. बैशाली साहा मेडिकल टीम का हिस्सा रहे।
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपने पुराने कार्यस्थल पर 10 वर्षीय अक्षित घोष की ओरल सिस्टिक लेसियन सर्जरी की। pic.twitter.com/LFabfXJByj
सर्जरी के बाद बच्ची की हालत बेहतर हो रही है। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने कहा कि लंबा ब्रेक लेने के बाद सर्जरी कर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद को कभी भी अपने पेशे से दूर महसूस नहीं किया।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा हाल ही में उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने वामपंथी नेताओं से बीजेपी में शामिल होने की अपील की थी। एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी गंगा नदी की तरह है, जिसमें डुबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से अपील करना चाहता हूं जो अब भी स्टालिन और लेनिन की विचारधारा में विश्वास रखते हैं। बीजेपी गंगा नदी की तरह है अगर आप गंगा में स्नान करते हैं तो आपके सभी पाप दूर हो जाएंगे।
विज्ञापन
त्रिपुरा में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा राज्य में जन विश्वास यात्रा निकाल रही है। 5 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस यात्रा की शुरुआत की थी। 12 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम त्रिपुरा पहुंची
त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में आगामी तीन महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की एक टीम बुधवार को अगरतला पहुंची। इसके बाद टीम मेघालय और नगालैंड का दौरा करेगी। टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कु्मार कर रहे हैं। दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे के पहले दिन टीम ने स्टेट गेस्ट हाउस में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें हुईं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, और पुलिस नोडल अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आयोग को विस्तृत जानकारी मुहैया कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।