लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao alleged that Centre forcefully stopped Pfizer COVID vaccine

Telangana: तेलगांना के सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- जबरदस्ती रोके फाइजर के कोविड टीके

एएनआई, मुंबई Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Wed, 08 Feb 2023 01:26 PM IST
सार

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राव ने दावा किया कि उन्होंने कई अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर भारत में फाइजर के लिए पैरवी की थी, लेकिन मोदी सरकार ने भारत में फाइजर के टीकों को अनुमति नहीं दी।

Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao alleged that Centre forcefully stopped Pfizer COVID vaccine
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव। - फोटो : ANI

विस्तार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कोविड-19 के विदेशी टीकों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने फाइजर कंपनी के कोविड-19 टीकों के आयात को जबरदस्ती रोकने के लिए हर संभव कोशिश की, जबकि लोग इन टीकों को लेने के लिए तैयार थे।


रविवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राव ने दावा किया कि कई अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर भारत में फाइजर के लिए पैरवी की थी, लेकिन मोदी सरकार ने भारत में फाइजर के टीकों को अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि जनता सबसे अच्छी वैक्सीन लेना चाहती थी, लोग भी इसे खरीदना चाहते थे, फिर भी कंपनी को जबरन रोका गया। हमने भी कोशिश की, कई मुख्यमंत्रियों ने पीएमओ और नीति आयोग से भी बात की लेकिन सरकार ने कंपनी को अनुमति नहीं दी।


चीन छोड़ने वाली कंपनियों को भारत में न लाने पर भी उठाए सवाल
चंद्रशेखर राव ने कहा कि मेक इन इंडिया एक जोक इन इंडिया बन गया है। आज कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन छोड़ रही हैं, लेकिन हम उन्हें आकर्षित क्यों नहीं कर पा रहे हैं? वे कंपनियां हमारी ओर क्यों नहीं मुड़ रही हैं? अगर मेक इन इंडिया सही होता, तो ईज ऑफ डूइंग सही होती, अगर वे व्यवहार्य होतीं। फिर भारत आने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? उन्होंने दावा किया कि कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां जो फाइजर की तरह चीन छोड़ रही थीं, उन्हें भारत में प्रवेश करने से रोका जा रहा था और केंद्र सरकार क्रोनी पूंजीवाद को प्रोत्साहित करने और लोगों को गुमराह करने के लिए मेक इन इंडिया के नारों को बढ़ावा दे रही थी। केंद्र पर निशाना साधते हुए राव ने आगे आरोप लगाया, वे उनके लिए काम करेंगे जो उनके दोस्त हैं। अपने शेयर बाजार को बढ़ाएंगे, वे दूसरों को क्यों आने देंगे? 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed