संघर्ष में बुरी तरह जख्मी डिप्टी जेलर अजय राय को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी जिला जेल: डिप्टी जेलर का सिर फोड़़ा, हालत गंभीर
डाक्टरों के अनुसार, उनके सिर में गंभीर चोट है। डिप्टी जेलर को पहले दीनदयाल मंडलीय अस्पताल ले जाया गया था मगर दशा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया।
वाराणसी जिला जेल: डिप्टी जेलर का सिर फोड़़ा, हालत गंभीर
संघर्ष में हवलदार धनीराम मिश्रा, चीफ हेड वार्डेन हरिवंश प्रसाद, बंदी राइटर राजकिशोर, कांस्टेबल विपिन कुमार ङ्क्षसह और बंदी राइटर राजेश मिश्रा को भी चोटें आई हैं।
वाराणसी जिला जेल: डिप्टी जेलर का सिर फोड़़ा, हालत गंभीर
डिप्टी जेलर अजय के चल रहे इलाज की तस्वीर।
वाराणसी जिला जेल: डिप्टी जेलर का सिर फोड़़ा, हालत गंभीर
जिलाधिकारी राजमणि यादव ने पूरे मामले पर कहा कि जिला जेल में हुए उपद्रव के बाद जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ राम शिरोमणि को जेल का प्रभार सौंपा गया है।