लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Parliament: Uproar in the Parliament on discussion between government and opposition, deadlock may break today

Parliament News: संसद में तीसरे दिन भी हंगामा, सरकार और विपक्ष में चर्चा... आज टूट सकता है गतिरोध

अमर उजाला ब्यूरो/एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 07 Feb 2023 06:23 AM IST
सार

संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को होगी। इसमें बजट समेत विभिन्न जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने की रणनीति बनेगी।

विपक्ष का प्रदर्शन।
विपक्ष का प्रदर्शन। - फोटो : ANI

विस्तार

अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद मचे घमासान ने लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी। दोनों सदनों में सोमवार को भी विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच और प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर हंगामा किया। संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को होगी। इसमें बजट समेत विभिन्न जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने की रणनीति बनेगी।



संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सोमवार को भी बीते दो दिनों की तरह विपक्ष के 16 दलों की बैठक हुई। इसमें अदाणी विवाद पर चर्चा कराए बगैर कार्यवाही नहीं चलने देने पर सहमति बनी। इसके बाद दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अदाणी मामले में कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर चर्चा की मांग की। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। दोपहर दो बजे के बाद भी हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष नेे तख्तियां लेकर प्रदर्शन भी किया।


उधर, सूत्रों के अनुसार सरकार ने सोमवार को गतिरोध के खात्मे के लिए विपक्ष से बातचीत की। इससे मंगलवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के शुरू होने की संभावना है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गतिरोध के खात्मे के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इसमें अधीर रंजन चौधरी, सुदीप बंद्योपाध्याय और टीआर बालू समेत अन्य नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान पार्टी लाइन से हटकर नेताओं की राय थी कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए। सूत्रों ने कहा कि कई विपक्षी नेताओं का मानना है कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अदाणी मुद्दे को उठाना बेहतर होगा, हालांकि कुछ लोग व्यवधान जारी रखना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;