लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Pakistan embassy in Kabul comes under attack, assassination attempt of CDA Rehman Nizamani

Pakistan Embassy Attack: काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर हमला, राजदूत की हत्या की कोशिश, एक सुरक्षाकर्मी घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल। Published by: देव कश्यप Updated Sat, 03 Dec 2022 02:03 AM IST
सार

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी दूतावास पर हुई फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान के कार्यवाहक राजदूत को निशाना बनाकर किया गया। पाकिस्तान ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कार्यवाहक राजदूत उबैदुर रहमान निजामनी।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कार्यवाहक राजदूत उबैदुर रहमान निजामनी। - फोटो : Twitter/Pakistan Embassy Afghanistan

विस्तार

अफगानिस्तान के काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर हमला हुआ। इस हमले में पाकिस्तानी दूतावास में तैनात एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (Foreign Office) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, काबुल में पाकिस्तान के दूतावास पर शुक्रवार को हमला किया गया, जिसमें अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कार्यवाहक राजदूत उबैदुर रहमान निजामनी (Ubaidur Rehman Nizamani) को निशाना बनाया गया।



पाक विदेश कार्यालय ने हमले की निंदा की 
विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि दूतावास परिसर पर हमला हुआ, लेकिन हमले के वक्त दूतावास में मौजूद पाकिस्तान के कार्यवाहक राजदूत निजामनी सुरक्षित हैं। मिशन प्रमुख की सुरक्षा के दौरान हमले में एक सुरक्षा गार्ड, सिपाही इसरार मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान निजामनी के खिलाफ हत्या के प्रयास और दूतावास परिसर पर हमले की कड़ी निंदा करता है।


एफओ ने कहा कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार को तुरंत इस हमले की गहन जांच करनी चाहिए, दोषियों को पकड़ना चाहिए, उन्हें जवाबदेह बनाना चाहिए और अफगानिस्तान में पाकिस्तानी राजनयिक कर्मियों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। बता दें कि निजामनी ने पिछले महीने चार नवंबर को मिशन प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;