पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भले ही लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाईं फिर भी उनकी राजनीतिक चमक फीकी नहीं होने वाली है। शिवसेना ने उनके लिए विधान परिषद की एक सीट पक्की कर दी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने विधान परिषद में मनोनीत किए जाने वाले 12 उम्मीदवारों के नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा है, जिसमें उर्मिला का भी नाम है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हस्ताक्षर वाले पत्र को बंद लिफाफे में राज्यपाल को सौंपा गया। राज्य के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक, चिकित्सा शिक्षामंत्री व कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने राजभवन में राज्यपाल को यह पत्र सौंपा। हालांकि राज्य सरकार की ओर से जिन लोगों को विधान परिषद के लिए मनोनीत करने की सिफारिश की गई है, उन 12 सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। अब लोगों की नजरें राज्यपाल के फैसले पर हैं।
महाराष्ट्र में विधान परिषद की कुल 78 सीटें हैं, जिसमें से संविधान के प्रावधान के अनुसार राज्यपाल साहित्य, कला, समाजसेवा और सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 12 लोगों को विधान परिषद के लिए मनोनीत कर सकते हैं। यह सीट बीते जून महीने से ही रिक्त है।
इस संबंध में अनिल परब ने बताया कि सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर सूची तैयार की गई है और राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। पत्र सौंपकर हमने राज्यपाल से इसे मंजूर करने की विनती की है। हमें विश्वास है कि राज्यपाल जल्द ही इसे मंजूरी देंगे।
विधान परिषद सदस्य के लिए संभावित नाम
- शिवसेनाः उर्मिला मातोंडकर- कला क्षेत्र, नितीन बानगुडे पाटील- कला, विजय करंजकर– समाजसेवा, चंद्रकांत रघुवंशी- सहकारिता।
- एनसीपीः एकनाथ खडसे- सहकारिता, समाजसेवा, राजू शेट्टी– सहकारिता व समाजसेवा, यशपाल भिंगे– साहित्य, आनंद शिंदे– कला।
- कांग्रेस: सचिन सावंत– सहकार व समाजसेवा, रजनी पाटिल– सहकारिता व समाजसेवा, मुजफ्फर हुसैन– समाजसेवा, अनिरुद्ध वनकर– कला।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भले ही लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाईं फिर भी उनकी राजनीतिक चमक फीकी नहीं होने वाली है। शिवसेना ने उनके लिए विधान परिषद की एक सीट पक्की कर दी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने विधान परिषद में मनोनीत किए जाने वाले 12 उम्मीदवारों के नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा है, जिसमें उर्मिला का भी नाम है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हस्ताक्षर वाले पत्र को बंद लिफाफे में राज्यपाल को सौंपा गया। राज्य के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक, चिकित्सा शिक्षामंत्री व कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने राजभवन में राज्यपाल को यह पत्र सौंपा। हालांकि राज्य सरकार की ओर से जिन लोगों को विधान परिषद के लिए मनोनीत करने की सिफारिश की गई है, उन 12 सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। अब लोगों की नजरें राज्यपाल के फैसले पर हैं।
महाराष्ट्र में विधान परिषद की कुल 78 सीटें हैं, जिसमें से संविधान के प्रावधान के अनुसार राज्यपाल साहित्य, कला, समाजसेवा और सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 12 लोगों को विधान परिषद के लिए मनोनीत कर सकते हैं। यह सीट बीते जून महीने से ही रिक्त है।
इस संबंध में अनिल परब ने बताया कि सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर सूची तैयार की गई है और राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। पत्र सौंपकर हमने राज्यपाल से इसे मंजूर करने की विनती की है। हमें विश्वास है कि राज्यपाल जल्द ही इसे मंजूरी देंगे।
विधान परिषद सदस्य के लिए संभावित नाम
- शिवसेनाः उर्मिला मातोंडकर- कला क्षेत्र, नितीन बानगुडे पाटील- कला, विजय करंजकर– समाजसेवा, चंद्रकांत रघुवंशी- सहकारिता।
- एनसीपीः एकनाथ खडसे- सहकारिता, समाजसेवा, राजू शेट्टी– सहकारिता व समाजसेवा, यशपाल भिंगे– साहित्य, आनंद शिंदे– कला।
- कांग्रेस: सचिन सावंत– सहकार व समाजसेवा, रजनी पाटिल– सहकारिता व समाजसेवा, मुजफ्फर हुसैन– समाजसेवा, अनिरुद्ध वनकर– कला।