12:41 AM, 21-Apr-2021
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 4673 नए मामले दर्ज
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 4,673 नए मामले दर्ज किए गए, साथ ही 3,198 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई और 61 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 36,709 है। राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,09,316 पर पहुंच गई है जिसमें से 2,64,562 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 8,045 लोगों की मौत हो चुकी है।
12:23 AM, 21-Apr-2021
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 15625 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,625 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,830 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है औऱ 181 मौतें हुई हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,25, 688 है। अब तक 1,14,644 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 6,724 लोगों की मौत हो चुकी है।
11:59 PM, 20-Apr-2021
बिहार में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
बिहार में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,455 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 56,354 है।
11:12 PM, 20-Apr-2021
स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा एक साल बढ़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि कोविड19 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा एक साल के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला आज से लागू हो गया है।
11:00 PM, 20-Apr-2021
रेमडेसिविर एपीआई से आयात शुल्क हटाया
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बताया कि रेमडेसिविर एपीआई (कच्चा माल), इंजेक्शन और विशिष्ट वस्तुओं पर से आयात शुल्क हटा दिया गया है। बता दें कि रेमडेसिविर का उपयोग कोरोना से गंभीर बीमार लोगों के इलाज में किया जाता है और देश में इस समय इसकी गंभीर किल्लत चल रही है।
10:50 PM, 20-Apr-2021
केरल के सीएम ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को पीएम मोदी को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने नई टीकाकरण नीति में एक बदलाव करने का अनुरोध किया कि राज्य सरकारों को वैक्सीन की पूरी खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए।
10:41 PM, 20-Apr-2021
गुजरात में सभी निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति
गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और नर्सिंग होम को 15 जून तक कोरोना मरीजों का इलाज करने की अनुमति दी जाती है। इसके लिए उन्हें कोई पूर्व अनुमति नहीं लेनी होगी।
10:28 PM, 20-Apr-2021
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में केवल चार घंटे की ऑक्सीजन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक ट्वीट में बताया है कि जीटीबी अस्पताल में केवल चार घंटे के उपयोग लायक ऑक्सीजन ही बची है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को टैग करते हुए कहा कि अस्पताल में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज ऑक्सीजन पर हैं। कृपया ऑक्सीजन आपूर्ति दोबारा शुरू करने और एक बड़े संकट से निपटने में मदद करें।
10:23 PM, 20-Apr-2021
विदेशों से वैक्सीन मंगाएगी महाराष्ट्र सरकार
तेलंगाना सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वह दूसरे देशों से वैक्सीन मंगवाएगी। राज्य में यूनाइटेड किंगडम की तरह व्यापक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए सभी विभागों से धन की निकासी की जाएगी।
10:08 PM, 20-Apr-2021
दिल्ली: 28395 नए मामले, 277 की मौत
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 28,395 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इसी अवधि में 19,439 मरीज ठीक हुए और 277 की मौत हो गई। अब यहां कोरोना के कुल मामले नौ लाख पांच हजार 541 हो गए हैं। इनमें से आठ लाख सात हजार 328 ठीक हो चुके हैं और 12,638 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मामले 85,575 हो गए हैं।
09:47 PM, 20-Apr-2021
कर्नाटक में 21 अप्रैल से रात्रि कर्फ्यू
कर्नाटक सरकार ने राज्य में 21 अप्रैल से चार मई तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने बताया कि इस दौरान कर्फ्यू की अवधि रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगी। राज्य सरकार ने बताया कि सभी दुकानें और शॉपिंग मॉल (आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वालों के अलावा) 21 अप्रैल को रात नौ बजे बंद हो जाएंगी। सभी शिक्षण संस्थान, जिम, स्पा बंद रहेंगे। स्विमिंग पूल केवल प्रशिक्षण के लिए खुलेंगे।
09:44 PM, 20-Apr-2021
उत्तराखंड: दुकानें-मॉल दोपहर दो बजे बंद करने का आदेश
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि शहरी इलाकों में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वालों के अलावा सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल दोपहर दो बजे बंद कर दिए जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थान, जिम, स्पा बंद रहेंगे। रविवाप को राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा।
09:31 PM, 20-Apr-2021
महाराष्ट्र: 62907 नए मामले, 519 की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 62,097 नए मामले सामने आए। इसके अलावा इसी अवधि में 54,224 मरीज ठीक हुए और 519 की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 39 लाख 60 हजार 359 हो गई है। वहीं, अब तक इस बीमारी के चलते प्रदेश में 61,343 लोगों की जान जा चुकी है।
09:29 PM, 20-Apr-2021
हरियाणा में 7811 नए मामले, 35 की मौत
हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7811 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 3367 लोग ठीक हुए और 35 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 71 हजार 624 हो गई है। वहीं, इस बीमारी के चलते कुल 3483 लोगों की जान जा चुकी है।
09:21 PM, 20-Apr-2021
बाल मित्रों और युवाओं से की खास अपील
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना से जंग में 'बाल मित्रों' और युवाओं से खास अपील की। उन्होंने कहा, 'अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें। आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है।'
वहीं युवाओं से उन्होंने कहा, 'मेरा युवा साथियों से अनुरोध है कि वो अपनी सोसायटी में, मोहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत पड़ेगी, न कर्फ्यू लगाने की और न लॉकडाउन लगाने की।'