विस्तार
वर्ल्ड बैंक ने एक बार फिर भारत की प्रशंसा की है। दरअसल वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने शुक्रवार को कहा कि भारत डिजिटलीकरण में आगे रहा है जिससे सोशल सिक्योरिटी नेटवर्क मजबूत हुआ है और इसका विस्तार हुआ है।
मालपास यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पर्यावरण की वैश्विक समस्याओं और महंगाई से अन्य विकासशील देशों की तरह भारत भी प्रभावित है। जैसा कि हाल ही में बाढ़ के प्रभावों को देखा गया। हालांकि कोविड 19 संकट के दौरान भारत अपने सोशल सिक्योरिटी नेटवर्क का विस्तार करने में सक्षम था।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की हालिया गरीबी रिपोर्ट बताती है कि भारत में गरीब लोगों के हाथों में ज्यादा पैसा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक ने लक्षित सोशल सिक्योरिटी नेटवर्क के लिए भारत के साथ बड़े स्तर पर काम किया, चूंकि जब दुनिया के अन्य हिस्सों में गरीबी की बात की बात आती है तो सोशल सिक्योरिटी नेटवर्क की प्रभावशीलता महत्वपूर्ण हो जाती है।
वर्ल्ड बैंक चीफ ने संयुक्त राष्ट्र में हाल में आयोजित एक सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटलीकरण सोशल सिक्योरिटी नेटवर्क को मजबूत बनाता है और भारत, विकासशील देशों को टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ाने में बहुत मददगार है। उन्होंने कहा कि भारत इसमें अग्रणी रहा है।