लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों के 19 जिलों के 89 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 788 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान ने प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले भाजपा को एक नया भावनात्मक मुद्दा दे दिया है। भाजपा ने खरगे के बयान को गुजरात की जनता का अपमान बताते हुए चुनाव में 100 प्रतिशत वोट भाजपा को देकर कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील शुरू कर दी है।
दांव पर दिग्गज
इन सीटों पर पिछला प्रदर्शन
मोदी की सभाएं पिछली बार से कम
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही भाजपा का चेहरा हैं। गृह राज्य होने के कारण पीएम मोदी ने सारी ताकत झोंक रखी है। इसके बावजूद पीएम इस चुनाव में जनसभाओं का अपना पुराना कीर्तिमान नहीं तोड़ पाएंगे।
बीते दस दिनों में मोदी ने 20 सभाओं को संबोधित किया है। दूसरे दौर के मतदान से पहले वह बृहस्पतिवार को तीन और शुक्रवार को चार जनसभाएं करेंगे। इसके बाद इन चुनावों में पीएम की जनसभाओं की संख्या 27 हो जाएगी। बीते चुनाव में उन्होंने 34 सभाएं की थीं। बीते चुनाव में पार्टी की 550 जनसभाएं हुई थीं। इस बार यह आंकड़ा 600 से ज्यादा है।
शाह व्यस्त
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की व्यस्तता बढ़ाई गई। शाह बीते चुनाव के 31 जनसभाओं की बराबरी कर चुके हैं और आधा दर्जन से ज्यादा बाकी हैं। शाह बूथ प्रबंधन से लेकर नाराजगी को देर रात की बैठकों के जरिये दूर कर रहे हैं।
दिल्ली-पंजाब के बाद गुजरात में भी मार्च से मिलेगी मुफ्त बिजली : मान
आम आदमी पार्टी (आप) की जीत का दावा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में मार्च से मुफ्त बिजली उपलब्ध होगी। अहमदाबाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा, आप ने दिल्ली में मुफ्त बिजली देने का वादा किया तो विरोधियों ने कहा कि आप इसे कैसे करेंगे, हमने इसे किया। पंजाब में भी यही स्थिति थी। गुजरात में भी हम मार्च से लोगों को मुफ्त बिजली देंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पंजाब के लोगों को इस माह से शून्य बिजली बिल मिलेंगे। मान ने कहा, हाईवे से निकलते ही मुझे असली गुजरात मॉडल देखने को मिला।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...
Followed