Hindi News
›
India News
›
covid 19 awareness allu arjun tamil movie pushpa memes i&b ministry shares meme on pushpa thr rise to reiterate COVID-19 appropriate behaviour india fights corona
{"_id":"61e7f97c0a6d93109c4235ca","slug":"covid-19-awareness-allu-arjun-tamil-movie-pushpa-memes-i-b-ministry-shares-meme-on-pushpa-thr-rise-to-reiterate-covid-19-appropriate-behaviour-india-fights-corona","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Corona Alert: लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार का अनोखा तरीका, अल्लू अर्जुन की फिल्म के जरिए की यह अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Corona Alert: लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार का अनोखा तरीका, अल्लू अर्जुन की फिल्म के जरिए की यह अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: प्रतिभा ज्योति
Updated Wed, 19 Jan 2022 05:13 PM IST
सार
पूरे देश के दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और फिल्म की लोकप्रियता ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का मीम
- फोटो : Twitter : @COVIDNewsByMIB
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों से कोरोना उचित व्यवहार का पालन करवाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का सहारा लिया है। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मंत्रालय ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पर आधारित मीम साझा किया है, जिसमें कोरोना वायरस को हराने के लिए मास्क पहनने के व्यवहार को दर्शाया गया है।
मंत्रालय के ट्विटर पेज '#IndiaFightsCorona @COVIDNewsByMIB' की ओर से पोस्ट की गई मीम में पुष्पा यानी अल्लू-अर्जुन मास्क पहने हुए दिख रहे हैं। फिल्म के लोकप्रिय संवाद, ‘पुष्पा, पुष्पा राज... मैं झुकेगा नहीं (तेलगू में) को बदल कर‘डेल्टा हो या ऑमिक्रॉन मास्क उतारेगा नहीं’ कर दिया गया है।
ट्वीट में आगे कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई जारी है और लोगों को अपने मास्क पहनना जारी रखना चाहिए, अपने हाथों को साफ करना चाहिए, सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए और पूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए। मीम के जरिए मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है।
‘पुष्पा-द राइज’ लोकप्रियता के शिखर पर
फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ मूल रूप से तेलुगु की फिल्म है। फिल्म चंदन तस्कर पुष्पा राज पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। 14 जनवरी को इसे हिंदी के दर्शकों के लिए रिलीज किया गया। पूरे देश के दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और फिल्म की लोकप्रियता ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की लोकप्रियता लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रही है और अल्लू-अर्जुन युवाओं के बीच खास पसंद किए जा रहे हैं।
लोग मास्क पहनना नहीं छोड़े
मंत्रालय का मानना है कि अल्लू अर्जुन आज हिंदी के दर्शकों के लिए अनजाना नाम नहीं हैं, ऐसे में उम्मीद है कि इस मीम से लोगों में गहरा संदेश जाएगा और लोग मास्क पहनना नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि यह लड़ाई देश के हर नागरिक को लड़नी है और इसके खिलाफ जीत हासिल करनी है।
देश में लगातार चार दिनों की राहत के बाद आज अचानक कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 82 हजार 970 ( 2,82,970 ) नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 45 हजार अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
विस्तार
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों से कोरोना उचित व्यवहार का पालन करवाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का सहारा लिया है। फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मंत्रालय ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पर आधारित मीम साझा किया है, जिसमें कोरोना वायरस को हराने के लिए मास्क पहनने के व्यवहार को दर्शाया गया है।
विज्ञापन
मंत्रालय के ट्विटर पेज '#IndiaFightsCorona @COVIDNewsByMIB' की ओर से पोस्ट की गई मीम में पुष्पा यानी अल्लू-अर्जुन मास्क पहने हुए दिख रहे हैं। फिल्म के लोकप्रिय संवाद, ‘पुष्पा, पुष्पा राज... मैं झुकेगा नहीं (तेलगू में) को बदल कर‘डेल्टा हो या ऑमिक्रॉन मास्क उतारेगा नहीं’ कर दिया गया है।
ट्वीट में आगे कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई जारी है और लोगों को अपने मास्क पहनना जारी रखना चाहिए, अपने हाथों को साफ करना चाहिए, सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए और पूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए। मीम के जरिए मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है।
पुष्पा पार्ट 1
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
‘पुष्पा-द राइज’ लोकप्रियता के शिखर पर
फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ मूल रूप से तेलुगु की फिल्म है। फिल्म चंदन तस्कर पुष्पा राज पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। 14 जनवरी को इसे हिंदी के दर्शकों के लिए रिलीज किया गया। पूरे देश के दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और फिल्म की लोकप्रियता ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की लोकप्रियता लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रही है और अल्लू-अर्जुन युवाओं के बीच खास पसंद किए जा रहे हैं।
लोगों को मास्क बांटते पुलिसकर्मी (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
लोग मास्क पहनना नहीं छोड़े
मंत्रालय का मानना है कि अल्लू अर्जुन आज हिंदी के दर्शकों के लिए अनजाना नाम नहीं हैं, ऐसे में उम्मीद है कि इस मीम से लोगों में गहरा संदेश जाएगा और लोग मास्क पहनना नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि यह लड़ाई देश के हर नागरिक को लड़नी है और इसके खिलाफ जीत हासिल करनी है।
देश में लगातार चार दिनों की राहत के बाद आज अचानक कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 82 हजार 970 ( 2,82,970 ) नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 45 हजार अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।