07:03 AM, 07-Apr-2020
असम में लॉकडाउन को तोड़ने के मामले 1182 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 504 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
01:13 AM, 07-Apr-2020
केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से 12 सक्रिय फार्मा सामग्री (एपीआई) और 12 एपीआई के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिए हैं: विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
कर्नाटक में बेकरी और बिस्कुट, मसालों, कन्फेक्शनरी और मिठाई के निर्माण में लगी वे खाद्य इकाइयां जिनमें न्यूनतम कर्मचारियों के साथ आपूर्ति और परिचालन खुदरा की व्यवस्था मौजूद हैं, उन्हें अनुमति है। किसी भी व्यक्ति को परिसर में भोजन / भोजन की अनुमति नहीं होगी और केवल पार्सल / टेकवे की अनुमति होगी: राज्य सरकार
12:54 AM, 07-Apr-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
12:14 AM, 07-Apr-2020
तेलंगाना में 30 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं 12 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। सरकार के मुताबिक राज्य में अभी 308 संक्रमित हैं और 11 की मौत हुई है।
11:03 PM, 06-Apr-2020
केरल के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि वहां के अस्पतालों में काम करने वाली केरल की नर्सों ने शिकायतें की हैं। उनके अलग रहने और पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) का इंतजाम सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
10:50 PM, 06-Apr-2020
आज राज्य में कोरोना वायरस के 4 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या अब 18 हो गई है: आरडी धीमान, विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश
10:38 PM, 06-Apr-2020
त्रिपुरा में कोरोना का पहला मामला आया सामने
त्रिपुरा में पहले कोरोना से संक्रमित मरीज का पता चला है। मरीज उदयपुर का रहने वाला हैः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब
10:25 PM, 06-Apr-2020
ओडिशाः केंद्रपाड़ा के एक 32 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह व्यक्ति 24 मार्च को दुबई से लौटा था। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
10:22 PM, 06-Apr-2020
आज रात नौ बजे तक 1,01,068 सैंपलों का टेस्ट किया गया हैः आईसीएमआर
10:12 PM, 06-Apr-2020
दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट के एक और डॉक्टर व 16 नर्सिंक स्टाफ को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी एक डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे।
10:02 PM, 06-Apr-2020
गृह सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि जरूरी सामानों की सप्लाई सुनिश्चित की जाए और मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाइ बाधित न होने पाए।
09:55 PM, 06-Apr-2020
राज्य में आज 63 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें भोपाल से 43, इंदौर में 16, बैतूल, विदिशा और उज्जैन में 1-1 और दूसरे जिले में 1 और मामला दर्ज है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 256 हो गई है: फवाद अहमद किदवई , स्वास्थ्य आयुक्त, मध्य प्रदेश
09:53 PM, 06-Apr-2020
दिल्ली में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 525 हैं, जिसमें तब्लीगी जमात से 329 केस शामिल हैं और अब तक सात की मौत: दिल्ली सरकार
09:11 PM, 06-Apr-2020
महाराष्ट्र के पुणे में 37 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है।
09:04 PM, 06-Apr-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बहरीन के किंग हमद बिन से फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने कोरोना संकट और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की।