न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोझिकोड
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Fri, 09 Apr 2021 10:31 AM IST
केरला के कोझिकोड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार की सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में आग लगने का अलार्म बज गया, जिसके बाद पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग की एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विमान ने 17 यात्रियों के साथ कोझिकोड से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोझिकोड से कुवैत के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक ही आग लगने की चेतावनी वाला अलार्म बज गया, जिसके बाद पायलटों ने बिना समय जाया किए केरल के कोझिकोड में आपातकालीन लैंडिंग की। बताया जा रहा है कि सामान रखने वाले स्थान पर आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बजने के बाद एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया।
विमान में 17 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। हवाईअड्डे के प्रभारी निदेशक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि विमान IX 393 में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।विमान ने सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और नौ बजकर 11 मिनट पर वह सुरक्षित उतर गया।
एआइई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अलार्म बजने के बाद पायलट ने लौटने का फैसला किया और विमान को सुरक्षित तरीके से हवाईअड्डे पर उतारा गया। बाद में जांच में पता चला कि अलार्म गलती से बजा था। सूत्रों ने बताया कि विमान की जांच जारी है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
विस्तार
केरला के कोझिकोड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार की सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में आग लगने का अलार्म बज गया, जिसके बाद पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग की एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विमान ने 17 यात्रियों के साथ कोझिकोड से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोझिकोड से कुवैत के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक ही आग लगने की चेतावनी वाला अलार्म बज गया, जिसके बाद पायलटों ने बिना समय जाया किए केरल के कोझिकोड में आपातकालीन लैंडिंग की। बताया जा रहा है कि सामान रखने वाले स्थान पर आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बजने के बाद एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया।
विमान में 17 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। हवाईअड्डे के प्रभारी निदेशक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि विमान IX 393 में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।विमान ने सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और नौ बजकर 11 मिनट पर वह सुरक्षित उतर गया।
एआइई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अलार्म बजने के बाद पायलट ने लौटने का फैसला किया और विमान को सुरक्षित तरीके से हवाईअड्डे पर उतारा गया। बाद में जांच में पता चला कि अलार्म गलती से बजा था। सूत्रों ने बताया कि विमान की जांच जारी है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।