पंचकूला। शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर आठ आरोपियों को पकड़ा है। आठों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों से 8810 रुपये बरामद किए हैं।
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि पंचकूला पुलिस जुआ खेलने के मामले में 94 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि राहुल कुमार, सम्राट निवासी खड़क मंगोली, सेकटर-21 निवासी दीपक कुमार, मोहम्मद मिस्टर, कालका निवासी हरीश, प्रमोद निवासी पिंजौर, अमनदीप निवासी कालका और अशोक कुमार निवासी बीड़ घग्गर को गिरफ्तार किया है।
पंचकूला। शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर आठ आरोपियों को पकड़ा है। आठों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों से 8810 रुपये बरामद किए हैं।
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि पंचकूला पुलिस जुआ खेलने के मामले में 94 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि राहुल कुमार, सम्राट निवासी खड़क मंगोली, सेकटर-21 निवासी दीपक कुमार, मोहम्मद मिस्टर, कालका निवासी हरीश, प्रमोद निवासी पिंजौर, अमनदीप निवासी कालका और अशोक कुमार निवासी बीड़ घग्गर को गिरफ्तार किया है।